Next Story
Newszop

Ajinkya Rahane ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी टीम इंडिया की बेस्ट इलेवन, इस स्टार खिलाड़ी को किया बाहर

Send Push
image

भारत के दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। टी-20 फॉर्मेट में 9 सितंबर से शुरू होने वाले वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए रहाणे ने यह टीम चुनी और नए उप-कप्तान शुभमन गिल के और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है। उन्होंने अपनी इस टीम में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है।

रहाणे ने नंबर 3 पर तिलक वर्मा और नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को क्रमश: पांचवें और छठे नंबर के लिए चुना है।

गेंदबाजी में उन्होंने तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह औऱ अर्शदीप सिंह के लिए चुना है। वहीं स्पिन गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जगह दी है। वह हर्षित राणा या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को चुनगें।

एशिया कप के लिए अंजिक्य रहाणे द्वारा चुनी गई भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा,अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा।

Loving Newspoint? Download the app now