New Zealand vs West Indies 3rd T20I Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार (9 सितंबर) को नेल्सन के सैक्सटन ओवल में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 9 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले तीन मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं और हार जीत का अंतर बहुत कम रहा है। स्पिनर सोढ़ी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों मे 56 रन और डेरिल मिचेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट, रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही औऱ 88 रन के कुल स्कोर तक 8 विकेट गिर गए। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड औ शमर स्प्रिंगर ने पारी को संभाला औऱ नौंवे विकेट के लिए 78 रन की धमाकेदार साझेदारी की।
1st T20i - West Indies won by 7 runs. 2nd T20i - New Zealand won by 3 runs. 3rd T20i - New Zealand won by 9 runs. ALL 3 CLOSE FINISH BETWEEN NZ AND WI. pic.twitter.com/ddWYXh4Uib
mdash; Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2025शेफर्ड ने 34 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं स्प्रिंगर ने 20 गेंदों में तीन चौकों औऱ तीन छक्कों की बदौलत 39 रन की पारी खेली। लेकिन वेस्टइंडीज टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
WEST INDIES 101/8 AFTER 14 OVERS WHILE CHASING 178 RUNS: 15th over - 14 runs. 16th over - 11 runs. 17th over - 9 runs. 18th over - 19 runs. 19th over - 12 runs. 20th over - 2 runs. ROMARIO SHEPHERD, THE FIGHTER - 49(34) BUT WEST INDIES LOST THE MATCH BY JUST 9 RUNS. pic.twitter.com/J6jxA57mJH
mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) November 9, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreन्यूजीलैंड के लिएशानदा गेंदबाजी करते हुए ईश सोढ़ी और जैकब डफी ने 3-3 विकेट, कप्तान मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन और माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like

रोबोट का पैर काटकर साबित करना पड़ा कि वो इंसान नहीं है, ऐसा क्या खास है इस रोबोट में?

काली और कल्याणी बनें, लेकिन बुर्के वाली ना बनें... साध्वी प्राची हिंदुस्तान की बेटियों को मंच से क्या बोल गईं?

'मैं चोर नहीं हूं साहब, सत्य की खोज में निकला हुआ हूं, चाहता हूं कि पृथ्वी पर शांति आए'; पुलिस ने सवाल पर युवक ने दिया अनोखा जवाब

सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते हुआ मामूली बदलाव, आने वाले समय में भी सीमित दायरे में रह सकते हैं दाम

जिस व्यक्तिˈ के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक होता है ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!﹒





