Next Story
Newszop

10 चौके और 9 छक्के और 125 रन! Tim Seifert ने रचा इतिहास, CPL के ये दो महारिकॉर्ड किए अपने नाम

Send Push
image

Tim Seifert Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 18वां मुकाबला बीते रविवार, 31 अगस्त को सेंट लूसिया किंग्स और एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां सेंट लूसिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट ने महज़ 53 गेंदों पर 10 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए नाबाद 125 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि टिम सेफर्ट ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर इतिहास रच दिया है और CPL के इतिहास के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Read More

Loving Newspoint? Download the app now