India vs Australia 1st ODI Highlights: कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की शानदार पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली वनडे जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और टॉप 4 बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली औऱ श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। बारिश के कारण कई बार मैच रुकने के बाद ओवरों की संख्या घटाकर 26 ओवर प्रति पारी कर दिया गया।
भारतीय टीम ने 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए,लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार लक्ष्य को घटाकर 131 रन कर दिया गया। केएल राहुल ने 31 गेंदों में 38 रन बनाए,जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े। वहीं अक्षर ने 38 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवन और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट, मिचेल स्टार्क, औऱ नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।
A Dominating Victory for Australia in Perth to go 1-0 up in the series!#AUSvsIND pic.twitter.com/Ngewvy6osn
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 19, 2025लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को 10 रन के कुल स्कोर पर ट्रैविस हेड (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट (8)भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श ने जोश फिलिप के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े।
फिलिप ने 29 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, बता कि वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले। वहीं मार्श ने संयम के साथ एक छोर संभाले रखा और 52 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे मैट रैनशॉ ने 24 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।
भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसीरीज का दूसरा वनडे मैच गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
You may also like
'रोडीज' का ऑडिशन देने के लिए मां ने जबरदस्ती भेजा था : लक्ष्य लालवानी
इस दिवाली दोस्तों को दें टोल फ्री सफर का तोहफा, NHAI ने लॉन्च किया नया फीचर!
शतक से चूकीं स्मृति मंधाना, लेकिन टीम इंडिया के लिए किया बड़ा कारनामा अंग्रेजों को जमकर धोया
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
इजरायल के गाजा में हवाई हमलों में 11 फिलिस्तीनियों की मौत, क्या खटाई में पड़ेगा युद्धविराम समझौता!