अगली ख़बर
Newszop

बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज पर टूटा ICC का कहर, आयरलैंड के खिलाफ मैच में की गई इस हरकत के लिए सुनाई सजा

Send Push
image

आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा की एक हरकत अब उन्हें भारी पड़ गई है। मैच के दौरान गुस्से में गेंद फेंकने के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन पर जुर्माना लगाया है। मैदान पर हुई यह घटना अब सुर्खियों में है, क्योंकि राणा का यह पहला अनुशासनहीनता वाला मामला है।

बांग्लादेश के 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा पर ICC ने कार्रवाई करते हुए उनके मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है। यह सज़ा उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार(11 नवंबर) सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दी गई है।

घटना 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई, जब नाहिद ने अपने फॉलो थ्रू में गेंद उठाकर आयरलैंड के बल्लेबाज़ कैड कारमाइकल की ओर गुस्से में फेंक दी। गेंद सीधे जाकर बल्लेबाज़ के पैड पर लगी। उस वक्त कार्माइकल क्रीज़ से बाहर नहीं थे, जिससे यह साफ़ हो गया कि राणा ने यह काम निराशा में किया था।

ICC ने इसे कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.9 का उल्लंघन माना है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी खिलाड़ी पर गेंद या उपकरण अनुचित या खतरनाक तरीकेrdquo; से फेंकना नियमों के खिलाफ है।

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने यह फैसला सुनाया और चूंकि राणा ने अपनी गलती मान ली थी, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी। इसके साथ ही उनके नाम पर एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है, जो पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध है।

गौरतलब है कि लेवल-1 उल्लंघन पर न्यूनतम सज़ा चेतावनी और अधिकतम सज़ा 50% तक मैच फीस कटौती की हो सकती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो आयरलैंड की पहली पारी के 286 रन के जबाव में दूसरे दिन के खेल के अंत में बांग्लादेश ने 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है। मह्मुदुल हसन जॉय (169)* और मॉमिनुल हक (80)* क्रीज़ पर डटे हुए हैं। वहीं नाहिद राणा को इस मुकाबले में पॉल स्टर्लिंग(60 रन) का विकेट मिला, जो आयरलैंड की पहली पारी के टॉप स्कोरर रहे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें