
अगले महीने एशिया कप 2025 खेला जाना है और इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित भी हैं। हालांकि, एक सवाल फैंस के मन में ये घूम रहा है कि क्या जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलेंगे? बुमराह नेइंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ में तीन टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उन्होंनेतीन मैचों में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए। इंग्लैंड दौरे के बादभारत का अगला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट है और अगर बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला करते हैं तो येआश्चर्य की बात होगी।
इसका एक कारण ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज़ यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के एक हफ्ते से भी कम समय बाद शुरू होगी। एशिया कप 29 सितंबर को समाप्त होगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू होगा, जिसके बाद दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा। इसके बाद नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच होंगे।
ऐसे में फिलहाल बुमराह का एशिया कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, येएक मुश्किल फैसला होगा, लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्डटेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं। जहां तक टी-20 की बात है, तो वोजनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ खेल सकते हैं, जो टी-20 वर्ल्डकप के लिए एक ड्रेस रिहर्सल होगी।
सूत्र ने आगे कहा, अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और मान लीजिए भारत फाइनल खेलता है, तो वोअहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। ज़ाहिर है, सवाल उठता है कि क्या आपको वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की ज़रूरत है या फिर वो एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप में खेलेंगे और फिर साउथअफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेंगे। येफैसला अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को लेना होगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि घरेलू टी-20 वर्ल्डकप तक बुमराह के ज़्यादा वनडे मैच खेलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले बुमराह एशिया कप को लेकर क्या फैसला करते हैं।
You may also like
बेन शेल्टन ने कारेन खाचानोव को हराकर जीता कैनेडियन ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब
अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना एक गलत नीतिगत कदम, भारत को अपने किसानों की सुरक्षा जारी रखनी चाहिए : एसबीआई रिपोर्ट
लखनऊ: रक्षाबंधन से पहले यूपी में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा, आज से तीन दिनों तक मिलेगी सुविधा
नाओमी ओसाका को हराकर विक्टोरिया म्बोको ने जीता कैनेडियन ओपन महिला एकल वर्ग का खिताब
General Knowledge- दुनिया के इस शहर में हैं सबके पास प्राइवेट जेट, जानिए इसके बारे में