बांग्लादेश ने 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत में होने वाले महिला वर्ल्डकप 2025 के लिए 15 सदस्यीयटीम की घोषणा कर दीहै। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निगार सुल्ताना जोटी को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इस टीम मेंविकेटकीपर रूबिया हैदर झेलिक को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।
1997 में जन्मी झेलिक ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के लिए अपना टी-20 इंटरनेशनलडेब्यू किया और अब तक छह टी-20 इंटरनेशनलमैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 9.66 की औसत से 58 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 20 रन रहा है। घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने खुलना और बारिसल डिवीजनों का प्रतिनिधित्व किया है।
अनुभवी बाएंहाथ की स्पिनर नाहिद अख्तर, लेग स्पिनर फ़हीमा खातून और शोरना अख्तर और मारुफ़ा अख्तर की युवा जोड़ी से इस टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। 2022 में न्यूज़ीलैंड में हुए अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप में, जोटी की कप्तानी में, बांग्लादेश सातवें स्थान पर रहा था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
बांग्लादेश अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत गुरुवार, 2 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और वो चाहेंगे कि टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करें।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमहिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेशी टीम इस प्रकार है-निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरज़ाना हक, रुबिया हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोरना अख्तर, फहीमा खातून, रबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिसना, शंजीदा अख्तर मघला, निशिता अख्तर निशि, सुमैया अख्तर।
You may also like
Motorola Razr 60 Review: कितना दमदार है ये स्टाइलिश फोल्डेबल स्मार्टफोन?
धमतरी : कडुभात के पूर्व, करेला बिका 60 से 80 रुपये किलो
धमतरी : बुजुर्ग प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
नवा रायपुर में नौ मंजिला हरित भवन होगा पॉवर कंपनी का मुख्यालय
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह एक मसाला, एक्सपर्ट नेˈ कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी