
एशिया कप 2025 का पहलामुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मंगलवार, 9सितंबर को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है।
टी20 हेड-टु-हेड में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें अफगानिस्तान ने 3 और हॉन्ग कॉन्ग ने 2 मैच जीते हैं। पिछले दोनों मुकाबलों में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी, जिसमें 2016 एशिया कप का मैच भी शामिल है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।
हॉन्ग कॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
You may also like
IND-W vs AU-W: रनिंग में हुई गड़बड़, हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर ही हरलीन को सुनाई दो बातें
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट` में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video
कुलदीप रहस्यमयी स्पिनर, उन्हें पहचानना मुश्किल: रयान टेन डोएशेट
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी` पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
ममता बनर्जी का शासन तालिबान और पाकिस्तान जैसा, खतरे में महिलाओं की स्वतंत्रता: लॉकेट चटर्जी