वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर गिया है। पूरी तरफ फिट ना होने के चलते सोफी एक्लेस्टोन को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। Who are you most looking forward to seeing this summer? pic.twitter.com/SyyBlaNfN5 — England Cricket (@englandcricket) May 14, 2025 टीम में इस्सी वोंग की वापसी हुई है, जो आखिरी बार सितंबर 2024 में खेंली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड महिला ए टीम और अपना काउंटी टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है। टी-20 इंटरनेशनल टीम से माइया बाउचियर को बाहर कर दिया गया है। एमिली अर्लट को भी तीन वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इसके अलावा बल्लेबाज एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स और एम्मा लैम्ब की वनडे टीम में वापसी हुई है। घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना गया था। टैमी ब्यूमोंट और स्पिनर लिन्सी स्मिथ को वनडे औऱ टी-20 दोनों टीमों को मौका मिला है। वहीं बाएं हाथ की तेज गेंदबाज महिला गौर को टीम में जगह दी गई है। ऑलराउंडर फ्रेया केम्प (पीठ) और डेनियल गिब्सन (तनाव फ्रैक्चर) दोनों चोट के कारण सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थी। इंग्लैंड महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच 21 मई से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। फिर 30 मई से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। इंग्लैंड महिला टी-20 इंटरनेशनल टीम: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसे स्मिथ, इस्सी वोंग, डैनी वायट-हॉज। Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड महिला वनडे टीम: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, माहिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ
You may also like
नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर! आपत्तियों के बाद 34 वार्डों की सीमा यथावत, 46 में हिंगे बदलाव
अभिप्सिता चटर्जी को मिला CCRT छात्रवृत्ति सम्मान, गुरु और संस्थान में खुशी की लहर
बिकरू कांड के आरोपी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी समेत तीन को हाईकोर्ट से मिली जमानत, विकास दुबे का था राइट हैंड
फिल्म 'Sister Midnight' की रिलीज़ डेट और कहानी का अनावरण
2025 किड्स चॉइस अवार्ड्स के लिए नामांकनों की पूरी सूची जारी