Next Story
Newszop

WATCH: कैमरून ग्रीन का नाम नहीं भूलेंगे सेनुरन मुथुसामी, पहले आसान सिंगल छोड़ा और फिर जड़े 3 मॉन्स्टर छक्के

Send Push
image

Cameron Green Video: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने बीते रविवार, 24 अगस्त को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके के मैदान पर तीसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 3rd ODI) में अपने बैट से धमाल मचाते महज़ 55 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच कैमरून ग्रीन ने साउथ अफ्रीकी स्पिनर सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) को आढ़े हाथ लिया और उनके ओवर में एक आसान सिंगल छोड़ने के बाद उन्हें एक के बाद एक तीन बड़े छक्के जड़े।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 45वें ओवर में देखने को मिला। यहां सेनुरन मुथुसामी साउथ अफ्रीका के लिए अपने कोटे का 9वां ओवर करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने डीप कवर पर शॉट खेलकर अपने साथी खिलाड़ी एलेक्स कैरी से एक आसान सिंगल लेने से मना कर दिया।

कैमरून ग्रीन जब यहां रन लेने के लिए नहीं दौड़े तो ये देखकर एलेक्स कैरी, कमेंटेटर्स और पूरी साउथ अफ्रीकी टीम हैरान रह गई। हालांकि इसके बाद जो हुआ वो तो कमाल था। यहां कैमरून ग्रीन ने सेनुरन मुथुसामी के सामने अपने पूरे हाथ खोल दिएऔर उन्हें एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़ डाले।

सोशल मीडिया पर इस घटना का पूरा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस ओवर में कैमरून ग्रीन ने तीन छक्के समेत एक चौका लगाया, वहीं ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीकी स्पिनर ने वाइड के दो रन एक्स्ट्रा भी दिए। इस तरह मेजबान टीम के लिए ये ओवर पूरे 24 रनों का बन गया।

Cameron Green turned down an easy single and then went 6, 6, 6! #AUSvSA pic.twitter.com/voNCrHoZcV

mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो मैके के मैदान पर तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 431 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 24.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 155 रनों पर ऑलआउट होते हुए 276 रनों से ये मैच हार गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि भले ही साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 276 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस सीरीज की विजेता टीम साउथ अफ्रीका ही है। उन्होंने ये सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।

Loving Newspoint? Download the app now