
Welsh Fire vs Trent Rockets Match Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला रविवार, 24 अगस्त को वेल्श फायर और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM से शुरू होगा।
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में ट्रेंट रॉकेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है जिन्होंने अब तक अपने 6 मैच खेलते हुए 4 मैचों में जीत हासिल की है,वो पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर हैं। बात करें अगर वेल्श फायर की तो इस टीम कीहालत खराब है और वो अब तक अपने 6 मैच खेलते हुए सिर्फ और सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल कर पाए हैं। वेल्श फायर की टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे आठवें पायदान पर है।
WEF vs TRT: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - रविवार, 24 अगस्त 2025 समय - 07:00 PM IST वेन्यू - सोफिया गार्डन, कार्डिफ़
Sophia Gardens, Cardiff Pitch Report
द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक बेहद ही रोमांचक और हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली रन चेज करना खूब पसंद करती है और ऐसा करते हुए यहां 11 टी20 इंटरनेशनल में से 08 मैच जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि कार्डिफ के मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 150 रन रहा है।
ये भी जान लीजिए कि द हंड्रेड 2025 में यहां अब तक तीन मुकाबले खेले गए है जो कि तीनों ही रन चेज करने वाली टीम ने जीते। यहां आखिरी मुकाबला सदर्न ब्रेव और वेल्श फायर की टीम के बीच खेला हुआ था जिसमें 200 गेंदों के खेल में 254 रन बने और 16 विकेट गिरे।
WEF vs TRT Head To Head Record
कुल - 04 वेल्श फायर - 01 ट्रेंट रॉकेट्स - 03
WEF vs TRT: Where to Watch?
ह हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं आप SonyLiv app और Fancode app पर भी ये मैच इन्जॉय कर सकते हैं।
WEF vs TRT: Player to Watch Out For
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)
इंग्लिश क्रिकेट जॉनी बेयरस्टो जो कि वेल्श फायर टीम का हिस्सा हैं, वो इस मुकाबले के स्टार हो सकते हैं, यही वज़ह है उन पर सभी की निगाहें रहेंगी। ये खिलाड़ी द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 47 की औसत और 174.07 की स्ट्राइक रेट से 235 रन ठोक चुका है।
रीले मेरेडिथ (Riley Meredith)
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज़ रीले मेरेडिथ पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। वेल्श फायर के इस बॉलर ने अपनी रफ्तार से तहलका मचाते हुए सीजन में अब तक 4 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं।
Welsh Fire vs Trent Rockets Probable Playing XI
Welsh Fire Probable Playing XI: स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम एबेल (कप्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर, बेन केलावे, सैफ ज़ैब, स्टीफन एस्किनाज़ी, क्रिस ग्रीन, डेविड पायने, अजीत डेल, रिले मेरेडिथ।
Trent Rockets Probable Playing XI : मैक्स होल्डन, टॉम बैंटन, डेविड विली (कप्तान), जो रूट, मार्कस स्टोइनिस, टॉम मूरेस (विकेटकीपर), रेहान अहमद, सैम हैन, जॉर्ज लिंडे, सैम कुक, बेन सैंडरसन।
Welsh Fire vs Trent Rockets Today#39;s Match Prediction
द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम वेल्श फायर से काफी बेहतर और संतुलित दिखी है। वो ये टूर्नामेंट की दावेदार टीमों में से एक हैं, यही वज़ह है हमारी प्रीडिक्शन के अनुसार वो ये मुकाबला भी जीत सकती है।
WEF vs TRT Match 27 Prediction, WEF vs TRT Pitch Report, Today#39;s Match WEF vs TRT, WEF vs TRT Prediction, WEF vs TRT Predicted XIs, Cricket Tips, WEF vs TRT Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Welsh Fire vs Trent Rockets
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
You may also like
किशोर लड़कियों में पहली बार पिरियड्स आने पर शरीर देता है येˈ 3 संकेत, हर मां को पता होना चाहिए
सुप्रिया सुले के बयान पर बोले सुशील कुमार शिंदे, 'अच्छा हुआ कि मैंने कुछ नहीं कहा'
मुंबई: देवनार में नशेड़ियों ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से किया हमला, छह गिरफ्तार
VIDEO: डेवाल्ड ब्रेविस बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में थमा बैठे कैच, फिर गेंदबाज ने दिखाया तीर-कमान वाला सेलिब्रेशन
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादीˈ बोलीं बिना मतलब बोले जा रही है