भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। पहले दिन 1 विकेट लेने के बाद दूसरे दिन पहले सत्र में बुमराह ने 3 विकेट चटकाए और इस दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में बुमराह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पहली बारी के बाद अब इंग्लैंड में बुमराह के विकेट को गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड में 43 टेस्ट विकेट लिए हैं। 51 विकेट के साथ इशांत शर्मा पहले नंबर पर हैं।
रूट को सबसे ज्यादा आउट
इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड बुमराह ने अपने नाम कर लिया है। उन्होनें 25 मैचों में 15वीं बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने पैट कमिंल (14 बार) को पीछे छोड़ा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट
बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले नौंवे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी ने यह कारनामा किया था।
You may also like
डाक चौपाल में रामगढ़ जिले के निवेशकों ने जमा किए 5.8 करोड़
एसबीआई का कार्यालय खोलने पर सरकार को ज्ञापन सौंपेगा चेंबर
भोपाल में राष्ट्रीय आयुष मिशन पर नीतिगत दस्तावेज संबंधी अंतरराज्यीय बैठक संपन्न
खिलाड़ियों के वैश्विक विकास के लिए शुरू होगा 'एक्सचेंज प्रोग्राम': मंत्री सारंग
ग्रामीण जल जीवन मिशन में मध्य प्रदेश बना उदाहरण, राष्ट्रीय कार्यशाला में हुई सराहना