Next Story
Newszop

केन विलियमसन ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बने

Send Push
image

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने शुक्रवार (18 जुलाई) को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में ग्लेमोर्गन के खिलाफ खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2025 के मुकाबले में मिडलसेक्स के लिए शानदार अर्धशतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडलसेक्स के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन ने 42 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े। विलियमसन के टी-20 करियर का यह 50वां अर्धशतक है।

विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 50 पचास प्लस स्कोर और टी-20 क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने ही यह कारनामा किया था।

Kane Williamson completes 50 T20 fifties. Players with 50+ fifty-plus scores in Tests and 50+ fifties in T20 cricket. Chris Gayle. Ab de Villiers. Virat Kohli. David Warner. pic.twitter.com/qnX53G7bj0

mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) July 19, 2025

हालांकि इस मुकाबले में मिडलसेक्स की टीम को 52 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेमोर्गन ने 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जिसके जवाब में मिडलसेक्स की टीम 18.5 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई।

Loving Newspoint? Download the app now