भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को एक बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर के जरिए हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत के लिए अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह ने बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाया लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड किसी और खिलाड़ी को मिला। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। संजू सैमसन ने पारी के मध्य में आकर 23 गेंदों में 39 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली। उनकी इस पारी ने भारत को 200 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, विकेटकीपिंग में भी उन्होंने अपनी शानदार फुर्ती का परिचय दिया। मैच के एक महत्वपूर्ण क्षण में, जब श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज़ कुसल परेरा आक्रामक अंदाज़ में खेल रहे थे, भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने छोटी लेंथ की गेंद डाली, जिस पर परेरा क्रीज़ से बाहर निकल गए। सैमसन ने इस मौके को भुनाते हुए बिजली की गति से स्टंपिंग कर दी, जिससे मैच का रुख भारत की ओर मुड़ गया। मैच के बाद आयोजित ड्रेसिंग रूम पुरस्कार समारोह में संजू सैमसन को इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल टीम के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार ने प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करते हुए सैमसन ने कहा, “ये सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है। भले ही ये एक छोटा नाम हो, लेकिन ये बहुत बड़ी प्रेरणा देता है। मैं इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है और मुझे खुशी है कि मैं भी योगदान दे सका।” Strong fight Thrilling win Recapping #TeamIndia's winning performance against Sri Lanka in the final #Super4 game, capped by the all-important Impact Player of the Match medal #AsiaCup2025 | #INDvSL Watch — BCCI (@BCCI) September 27, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका कौ रौंदने के बाद अब भारतीय टीम 28 सितंबर यानि कल पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होगी। इस फाइनल से पहले दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में दो बार भिड़ीं और दोनों बार भारत ने आसानी से पाकिस्तान को हरा दिया।
You may also like
Rajasthan: दीपावली से पहले जयपुर को मिलने जा रही आज 450 करोड़ की सौगाते, होंगे अब ये काम
कितने साल के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है? क्या घर बैठे बनवा सकते हैं बाल आधार कार्ड, जानें डिटेल्स
Exclusive Story Navratri 2025 शक्ति हर लड़की में होती है, जरूरत है उसे पहचानने की- क्रिशा गुप्ता
रोहित शर्मा ने दो साल पहले ही कह दिया था कि तिलक वर्मा बनेंगे बड़े मैच विनर, देखें वीडियो
ECR Apprentice Recruitment 2025: 1,149 Vacancies Without Written Exam