
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवरों में महज 231 रन पर सिमट गई।
इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर सूजी बेट्स (0) अपना विकेट गंवा बैठी। इसके बाद अमेलिया केर ने जॉर्जिया प्लिम्मर के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। अमेलिया 42 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुईं।
यहां से जॉर्जिया प्लिम्मर ने कप्तान सोफी डिवाइन के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। जॉर्जिया 68 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी इस पारी में चार चौके शामिल रहे।
न्यूजीलैंड की टीम 101 के स्कोर तक अपना तीसरा विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ब्रुक हॉलिडे ने सोफी डिवाइन के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जुटाते हुए टीम को संभाला।
ब्रुक 37 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि कप्तान सोफी ने 98 गेंदों में 9 चौकों के साथ 85 रन बनाए।
विपक्षी टीम की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 10 ओवरों में 40 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमें बगैर किसी बदलाव के उतरी हैं। साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा ने टॉस के वक्त उम्मीद जताई थी कि विकेट को देखते हुए लगता है कि उन्हें लक्ष्य का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
विपक्षी टीम की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 10 ओवरों में 40 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदोनों देशों के बीच साल 1999 से अब तक कुल 20 वनडे मैच खेले गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम 12 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 8 ही मैच जीत सकी।
Article Source: IANSYou may also like
एक दशक में कैसे 11 गुना बढ़ गए भारत के मेडल? वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐसे सुपर पावर बन गया देश
विक्रय करार से किसी को जमीन का स्वामित्व नहीं मिलता : हाईकोर्ट
नहाती नहीं है बीवी आती है बदबू,` मैडम मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी
कहीं भी कभी भी आ जाती है` गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड` रिज्यूमे,` लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी