भारतीय क्रिकेटटीम 29 अक्टूबर से कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20सीरीज़ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे और टी-20कप्तान के तौर पर एक और सीरीज़ जीतने की कोशिश करेंगे। हालांकि, 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में स्काई का फॉर्म काफी खराब रहा है। वोभारत के एशिया कप कैंपेन की छह पारियों में सिर्फ 72 रन बना सके और इंग्लैंड के खिलाफ भी उनकी सीरीज़ खराब रही।
इसलिए, उन पर रन बनाने और एक लीडर के तौर पर आगे बढ़कर लीड करने का दबाव है क्योंकि बल्ले से एक और खराब सीरीज़ कप्तान के तौर पर उनके कद के लिए नुकसानदायक हो सकती है। सीरीज के पहले मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने स्काई के फॉर्म को लेकर चुप्पी तोड़ी औरचिंताओं को खारिज किया।गंभीर ने सीरीज़ से पहले कप्तान का साथ दिया है। गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के फॉर्म से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में बहुत ज़्यादा आक्रामक रवैया अपनाया है।
जियो हॉटस्टार के साथ एक इंटरव्यू में गंभीर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो, सूर्या की बैटिंग फॉर्म मुझे परेशान नहीं करती क्योंकि हमने अपने ड्रेसिंग रूम में एक अल्ट्रा-एग्रेसिव टेम्पलेट अपनाया है। जब आप इस सोच को अपनाते हैं, तो नाकामी तो होनी ही है।सूर्या के लिए 30 गेंदों पर 40 रन बनाना और आलोचना से बचना आसान होगा, लेकिन हमने मिलकर तय किया है कि इस अप्रोच को अपनाते हुए नाकाम होना ठीक है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगंभीर ने भरोसा जताया कि स्काई अपनी फॉर्म में आने के बाद बल्ले से ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेंगे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप स्टाइल की भी तारीफ़ की और उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करेगी। हालांकि, गौतम गंभीर की कोचिंग में ही कुछ दिनपहले भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम टी-20 सीरीज में पलटवार कर पाती है या नहीं।
You may also like

Meerut Central Market एक्शन के बाद मेरठ मंडल के कमिश्नर का तबादला, नंदकिशोर कलाल बने GDA वीसी

'झूठा है वो', नीतीश के विकास के साथ चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर चलाया 'चुनावी ब्रह्मास्त्र'

हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थीˈ मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल फिर…!.

आज से भारत करेगा वर्ल्ड कप की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया में पहले T20 से जुड़ी जानें हर छोटी-बड़ी जानकारी

बीमारी छूटेगी, पैसा बरसेगा; चमत्कारˈ का लालच दिखाकर उत्तराखंड में धर्मांतरण का नया खेल..!




