Dewald Brevis Record: 22 साल के lsquo;बेबी एबी के नाम से जाने वाले यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में कुछ ऐसा कर दिखाया जो अब तक सिर्फ एक ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने किया था। भले ही वो केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पहले ही गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार(19 अगस्त) को केर्न्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। 22 साल के ब्रेविस नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को सीधा छक्का जड़ दिया। हालांकि अगली ही गेंद पर उन्होंने दोबारा बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और कैच आउट हो गए।
VIDEO:
Dewald Brevis hit a six off the first ball out the next!AUSvSA pic.twitter.com/Wmugvy3v49
mdash; cricket.com.au (ricketcomau) August 19, 2025इस तरह उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में सिर्फ 6 रन बनाए, लेकिन उस छक्के ने उन्हें एक खास लिस्ट में शामिल कर दिया। ब्रेविस अब ऐसे दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। उनसे पहले सिर्फ जोहान लॉ (2008) ने यह कारनामा किया था। डेवाल्ड ब्रेविस वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनाम करने वाले अब केवल 6वें बल्लेबाज बन गए हैं।
वनडे करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज़
जोहान लॉ (साउथ अफ्रीका) ईशान किशन (भारत) जावेद दाऊद (कनाडा) क्रेग वैलेस (स्कॉटलैंड) रिचर्ड नगारवा (ज़िम्बाब्वे) डेवाल्ड ब्रेविस (साउथ अफ्रीका) Also Read: LIVE Cricket Scoreमैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एडन मार्करम, बावुमा और ब्रीट्ज़के की शानदार पारियों की बदौलत 296 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श के 88 रन के बावजूद 198 पर ढेर हो गई। इस हार के पीछे सबसे बड़ी वजह रहे केशव महाराज, जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम को 98 रन की शानदार जीत दिलाई।
You may also like
'अमिताभ बच्चन खुद आए थे वाइपर लेकर पानी निकालने', बिग बी के बंगले प्रतीक्षा में भरा पानी, वीडियो देख लोग हैरान
Youtube से सीखी चोरी, फिर सामान बेच खरीदा बुलेट, बचने के लिए लगाया ऐसा दिमाग की चकरा गई पुलिस
भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े की BJP में एंट्री का रास्ता साफ! सम्राट चौधरी से खास मुलाकात, पवन सिंह से पहले मारा नंबर
आपकी नींद ब्लड शुगर पर डाल रही असर, अच्छी हेल्थ के लिए इतने बजे सोना जरूरी
खय्याम की याद में तालत अजीज का अनुभव: लता जी के साथ रिकॉर्डिंग की कहानी