
आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में गुजरात अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं लखनऊ सीजन का अंत मजबूती से करना चाहेगी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गुजरात 12 में से 9 मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब वह जीत के साथ अपनी टॉप पोजिशन मजबूत करना चाहेगी।
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। टीम में आकाश दीप और शहबाज अहमद को शामिल किया गया है। पिछले मैच में हैदराबाद से हार झेलने के बाद लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई थीं, लेकिन टीम सम्मानजनक विदाई के इरादे से मैदान पर उतरी है।
पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में गुजरात को उस हार का बदला लेने का भी मौका मिलेगा।
टीमें इस मैच के लिए
लखनऊ सुपर जाएंट्स:मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ#39;रूर्के। गुजरात टाइटंस:शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
You may also like
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात
IPL 2025, GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गुजरात टाइटंस से कहां हुई चूक, जानें मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
बाज़ार में नकली जीरे की बढ़ती समस्या: जानें कैसे पहचानें असली जीरा
6 सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट की जांच कर चुनाव आयोग को दें :जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल