Next Story
Newszop

Dewald Brevis ने रचा इतिहास, Century जड़कर तोड़ा Hashim Amla का महारिकॉर्ड; ये कारनामा करने वाले बने SA के नंबर-1 बैटर

Send Push
Dewald Brevis Record: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने मंगलवार, 12 अगस्त को डार्विन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले (AUS vs SA 2nd T20) में शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने 56 बॉल पर 12 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए नाबाद 125 रनों की पारी खेली जिसके साथ ही कुछ खास अपने नाम किए। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस धमाकेदार इनिंग के बाद अब डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 साल और 105 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। बता दें कि ये बेबी एबी के इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी भी है। टूटा हाशिम अमला का रिकॉर्ड बेबी एबी ने ऑस्ट्रेलिया के सामने नाबाद 125 रनों की पारी खेली जिसके साथ ही अब वो बतौर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गौरतलब है कि हशिम अमला ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 97 रन बनाए थे, जो कि डेवाल्ड ब्रेविस के बाद किसी साउथ अफ्रीकी बैटर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेकेंड बेस्ट स्कोर बन गया है। साउथ अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने टी20 में सबसे बड़ा स्कोर डेवाल्ड ब्रेविस - 125* रन हाशिम अमला - 97* रन डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड डेवाल्ड ब्रेविस ने डार्विन के मैदान पर 42 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की जिसके साथ ही अब वो साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में क्विंटन डी कॉक को पछाड़ा जिन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के सामने 43 बॉल पर टी20 सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया था।  गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 35 बॉल पर शतक ठोका था। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी डेविड मिलर - 35 बॉल बनाम बांग्लादेश डेवाल्ड ब्रेविस - 41 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया क्विंटन डी कॉक - 43 बॉल बनाम वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 219 रनों का लक्ष्य Also Read: LIVE Cricket Score डार्विन में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। यहां से अब मेहमान टीम को जीत हासिल करने के लिए 219 रनों की दरकार है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ये टारगेट हासिल कर पाती है या नहीं।
Loving Newspoint? Download the app now