अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में आठ जून की रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी थी. लेकिन अब इस पूरे मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. ये ट्विस्ट आरोपी और मृतक का बेटा लेकर आया है.
बीते कुछ समय से भारत में शादीशुदा रिश्तों में धोखे के कारण क्राइम जैसी वारदात के मामले काफी देखने को मिलने लगे हैं. इंदौर में हुए राजा हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अलवर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. यहां भी एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इससे बड़ी बात ये है कि सोनम की ही तरह यहां भी पत्नी ने ही हत्या की सारी प्लानिंग की थी.
इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. ये खुलासा मृतक वीरू जाटव के नाबालिग बेटे ने किया है. बेटे ने पुलिस को बताया कि कैसे उसके पिता की हत्या की गई. उसमे सारी घटना अपनी आंखों से देखी थी. बच्चे ने कहा कि उसके सामने उसके पिता की हत्या कर दी गई. ना सिर्फ उसकी मां ने अपने प्रेमी को हत्या करते हुए देखा बल्कि इस पूरे दौरान प्लान भी समझाती रही.
नाबालिग बच्चे ने बताया कि आठ जून की रात को अचानक चारपाई बजने की आवाज आने लगी.इसकी वजह से उसकी नींद खुल गई. उसने देखा कि आरोपी काशी तकिये से उसके पापा का मुंह दबा रहा था. उसके बाद जब वह बचाने दौड़ा तो काशी ने उसको गोद में लेकर धमकाया. लेकिन मम्मी चुपचाप खड़ी यह सब देख रही थी.
बच्चे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून को देर शाम पापा घर आए थे. उन्होंने कहा बेटा मोबाइल चार्ज पर लगा दे. फिर वे अंदर चले गए. इसी बीच उसकी मां ने कहा कि तू सो जा वरना सुबह जल्दी नहीं उठ पाएगा. जैसे ही वह सोया तभी दरवाजे की थोड़ी-थोड़ी आवाज आने लगी. देखा तो मां ने गेट खोला. गेट पर आरोपी काशी था. उसके साथ चार लोग और भी थे. बच्चा डर गया और छुपकर सारी चीज देखने लगा.
सभी आरोपी कमरे में आ गए. बच्चे ने आगे बताया कि पापा की चारपाई बजने लगी तो वो उठ गया. उसने देखा कि मम्मी भी चारपाई के सामने खड़ी थी. सभी लोगों ने पापा को पकड़ रखा था. पापा को मुक्के भी मारे और उनके पैर मोड़ दिए थे. पापा की गर्दन को भी मोड़ दिया. काशी तकिये से मुंह दबा रहा था. जब पापा को वो लोग मार रहे थे तो बच्चा पाने पापा के पास जाने लगा. लेकिन आरोपी काशी ने उसको गोद में उठाकर धमका दिया. कुछ मिनटों बाद पापा मर गए तब वो लोग चले गए.
बेटे ने आगे बताया कि जब पापा घर नहीं होते थे तब काशी घर आता था. जानकारी के अनुसार वीरू और अनीता ने लव मैरिज की थी. इन दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. वहीं, अनीता की जनरल स्टोर की दुकान थी. वहीं उसका हत्यारा प्रेमी काशी कचोरी का ठेला लगाता था. वो अनीता की दुकान पर अक्सर सामान लेने आता था. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई. कुछ दिनों बाद दोनों ने वीरू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, जिसके तहत इस घटना को अंजाम दिया गया.
You may also like
खुले में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई : संभागायुक्त
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सुनिश्चित की जाए आवश्यक व्यवस्थाएं: संभागायुक्त दीपक सिंह
इंदौरः उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए हुई कार्यशाला
हरेला पर्व : स्वामी चिदानन्द ने शिक्षिकाओं और मातृशक्ति को पौधें भेंट कर कराया संकल्प
पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता जरुरी: श्याम अग्रवाल