मेरठ में चाचा की हत्या के आरोपी भतीजे ने सनसनीखेज दावा किया कि उसने जान बचाने के लिए यह कदम उठाया। उसके मुताबिक, चाचा ने पहले कई बार सड़क पर गुंडों से पिटवाया था और हाल ही में उसकी हत्या कराने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी भी दी थी।
मेरठ में सड़क पर अपने ही चाचा का कत्ल करने वाले आरोपी का कबूलनामा सामने आया है. महज 25 गज के मकान के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी ने बताया कि चाचा भी उसकी हत्या करना चाहता था, जिसके लिए चाचा ने 10 लाख की सुपारी भी दे रखी थी. कई बार चाचा ने सुभान को लड़कों से पिटवाया. अगर चाचा का कत्ल नहीं करता तो उसकी हत्या हो जाती.
मेरठ पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी सुभान ने मीडिया से बातचीत में अब्ने जुर्म को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसके पास और कोई रास्ता नहीं था. उसने बताया कि उसका चाचा मकान के लिए उसकी हत्या करवाना चाहता था. इसके लिए उसने 10 लाख की सुपारी दी थी. दरअसल, मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है, जहां पर असलम नाम के शख्स का दिन निकलते ही कत्ल कर दिया गया. पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को सड़क पर ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
हत्या का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी और कुछ ही घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जैसे ही आरोपियों को हथियार की रिकवरी के लिए ले जा रही थी, तभी आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने सुभान और उसके भाई शदान को अपने ही चाचा के कत्ल के आरोप में जेल भेज दिया है.
You may also like
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्रीˈ खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं इनˈ 5 बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं
Israel-Hamas: गाजा में मारे गए अल जजीरा के पांच पत्रकार, इजरायल ने कहा हमास से जुड़े थे तार
पर्सनल लोन के छिपे खर्च: जानें क्या हैं असली लागत
Ranchi Road Accident: अरगोड़ा हरमू रोड पर बड़ा हादसा टला सड़क पर मिली विशालकाय दरार