अगली ख़बर
Newszop

छठ पर्व को लेकर राजधानी रांची में सजे बाजार, पूजन सामग्री की बिक्री शुरू

Send Push

रांची, 24अक्टूबर (हि. स.)। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर झारखंड की राजधानी रांची के जिला स्कूल परिसर, डेली मार्केट और हरमू बाजार में दुकानें सज गई हैं। दुकानदार ग्रहकों के आने का इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को नहाय-खाय के साथ ही खरीदारों सूप-दौरा और अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदार करेंगे।

रांची के जिला स्कूल मैदान में वर्षों से तीन दिवसीय बाजार सजता आ रहा है। यहां लगभग 250 से 300 दुकादार प्रतिवर्ष लगती हैं। रांची जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों के लोग अपनी दुकान लगाने पहुंचते हैं।

छठ पर्व को लेकर फल, दउरा, सूप और सूखे मेवों की खरीदारी के लिए तो लोग अभी से पहुंचने लगे हैं। इस बाजार में हिंदु, मुस्लिम, आदिवासी सभी समुदायों के लोगों ने आस्था के इस महापर्व छठ पर अपनी दुकानें लगाई हैं। छठ महापर्व को लेकर गागल, नारियल, सूप, दौरा, मिट्टी के कलश, फल, आम की लकड़ी सहित अन्य पूजा की सामग्री की दुकानों में उपलब्ध है।

छठ पूजा को लेकर शहर में जगह-जगह सेब, नारंगी, जल सिघारा, नारियल, डाभ नींबू, कच्ची हल्दी, अदरक, मूली, सहित अन्य सामान की भी बिक्री हो रही है। चीनी, गुड़, केला, चावल, आटा, मैदा, शुद्ध घी सहित अन्य वस्तुओं के दुकानों पर खरीदारों का जमघट लगेगा। बांस के सामान में सूप, टोकरी, डगरा, कोनिया आदि की बिक्री शुरू हो गई है। बांस के टोकरी, सूप, कोनिया, डगरी में छठ पूजन सामग्री रखकर अर्घ्य देने का विधान है।

क्या कहते हैं दुकानदार?

गागल बेच रहे दुकानदार छोटू कुमार कहते हैं कि दो पीस गागल की कीमत 60 रुपये है। छोटु बताते हैं कि गागल की बिक्री शुरू हो गई है। नारियल बेच रहे सुखदेवनगर के चूना भट्टा निवासी भोला साव के अनुसार दो नारियल की कीमत 80 रुपये है। उन्होंने बताया कि वे 30 साल से यह काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छठ को लेकर वे केरल से नारियल मंगवाते हैं।

अपर बाजार के गाड़ी खाना निवासी संतोष कुमार भी पिछले पांच वर्षों से पूजन सामग्री की दुकान जिला स्कूल परिसर में लगाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूजा के सभी सामान उनके पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अखरोट एक पीस तीन रुपये, जाफर एक पीस तीन रुपये, सुपारी एक पीस दो रुपये, कमल गट्टा एक पीस दो रुपये, पिस्ता बादाम दो रुपए का एक पीस, किशमिश 300-400 रुपये प्रति किलो, काजू 600-800 रुपये प्रति किलो, छुहारा 350-400 रुपये प्रति किलो, एक बंडल अलता पत्ता की कीमत दस रुपये, मखाना 700 रुपये प्रति किलो, बड़ी इलायची एक पीस एक रुपये में बेच रहे हैं।

किशोरगंज निवासी कैलाश सिंह का कहना है कि वे कई वर्षों से सूप और दउरा बेचते आ रहे हैं। इस बार स्पेशल सूप एक पीस 200 रुपये, साधारण सूप एक पीस 120 रुपये, लकड़ी का पंखा एक पीस 50 रुपये, सुपली एक पीस 80 रुपये, मजबूत दउरा एक पीस 650 रुपये, छोटा दउरा एक पीस 350 रुपये, डाला बड़ा एक पीस 350, डाला छोटा एक पीस 250 रुपये, डाला चौड़ा एक पीस 170 रुपये में बेच रहे हैं।

पप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पिता राम अवतार गुप्ता भी आम की लकड़ी बेचा करते थे। वह भी छठ पर्व पर आम की लकड़ी बेचने का काम करते हैं। एक किलो आम की लकड़ी 40 रुपये में बेच रहे हैं।

फल के दर प्रति किलो

केला दर्जन- 60 रुपयेकेला कांदी- 500-800 रुपयेगन्ना- 25-60 रु प्रति पीसपानीफल- 80 रुपये किलोशरीफा- 100 रुपये किलोआंवला- 100 रुपये किलोशकरकंद- 80 रुपये किलोमूली- 40 रुपये किलोडाभ -गागल- 60 रुपये जोड़ानारीयल सूखा- 80 रुपये जोड़ागाजर- 60-80 रुपये किलोहल्दी कच्चा- 40-50 रुपयेमुंगफली – 100 रुपये किलोसेब- 100-150 रुपये किलोसेब पेटी- 500-700 रुपयेसंतरा- 60 रुपये किलोसंतरा पेटी- 600-800 रुपयेअनानास- 70 रुपये पीस—————

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

The post छठ पर्व को लेकर राजधानी रांची में सजे बाजार, पूजन सामग्री की बिक्री शुरू appeared first on cliQ India Hindi.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें