मुरादाबाद, 21 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में श्री हरि ज्योतिष संस्थान के संचालक ज्योतिर्विद पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने रविवार को बताया कि शारदीय नवरात्र सोमवार 22 सितंबर से प्रारंभ होंगे। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार 21 सितंबर को देर रात 1 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन 22 सितंबर को देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर होगा। सोमवार को घटस्थापना का शुभ समय सुबह 6 बजकर 9 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 6 मिनट तक रहेगा। वहीं कलश स्थापना का अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 49 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।
पं सुरेंद्र कुमार शर्मा ने आगे नवरात्र में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्र का आरंभ रविवार या सोमवार से होता है तो उस दिन माता का आगमन गज यानी हाथी पर होता है। भागवत महापुराण के अनुसार, जब भी माता का आगमन हाथी पर होता है तो यह बेहद ही शुभ माता जाता है। माता के हाथी पर आगमन का अर्थ है कि कृषि में वृद्धि होती, साथ ही देश में धन समृद्धि में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस बार नवरात्र में तृतीया तिथि दो दिन लग रही है। इसलिए 24 और 25 सितंबर दोनों ही दिन मां चंद्रघंटा की उपासना की जाएगी। 1 अक्टूबर को श्री दुर्गा नवमी के साथ नवरात्र पूर्ण होंगे।
शारदीय नवरात्र पर ग्रहों का बहुत ही शुभ संयोग
शारदीय नवरात्र पर ग्रहों का बहुत ही शुभ संयोग बना हुआ है। नवरात्र पर इस बार बुधादित्य राजयोग, भद्र राजयोग, धन योग (चंद्र मंगल युति तुला राशि में), त्रिग्रह योग (चंद्रमा बुध और सूर्य की युति कन्या राशि में) और गजेसरी राजयोग का शुभ संयोग रहने वाला है। नवरात्रि का आरंभ गजकेसरी राजयोग से हो रहा है क्योंकि, गुरु और चंद्रमा एक दूसरे से केंद्र भाव में होंगे। गुरु मिथुन राशि में और चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेंगे जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। साथ ही इस बार मां दुर्गा भी गज पर सवाल होकर आ रही हैं तो यह बेहद ही दुर्लभ संयोग हैं।
——————
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
The post शारदीय नवरात्र 22 सितम्बर से, सुबह 6:09 बजे से 8:06 बजे तक करें घट स्थापना : पं.सुरेंद्र शर्मा appeared first on cliQ India Hindi.
You may also like
'नो हैंडशेक' विवाद में नया मोड़; पाकिस्तान टीम भी हैरान, गंभीर ने खिलाड़ियों को बुलाकर कहा...! Video
आखिर क्यों किया इंडिया के खिलाफ 'गन सेलिब्रेशन'? साहिबज़ादा फरहान ने तोड़ी अपनी चुप्पी
त्रिपुर सुंदरी मंदिर : राष्ट्रीय महत्व का एक शक्ति पीठ, पीएम मोदी के आध्यात्मिक पर्यटन के विजन का प्रतीक
जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रायल रहेगा जारी
इंदौर: धर्म परिवर्तन के मामले में बाबा समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज