रूस ने ड्रोन हमलों में यूक्रेन की राजधानी कीएव की मुख्य सरकारी इमारतों में से एक को निशाना बनाया. राजधानी पर हमले के दौरान बीबीसी की टीम ने धुआं और धमाके देखे.
शहर के दूसरे हिस्सों में कई बहुमंज़िला रिहायशी इमारतें भी इन हमलों में प्रभावित हुईं और आंशिक रूप से ढह गईं. अधिकारियों के अनुसार यूक्रेन के कई हिस्सों पर हुए रूस के हमलों में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 44 घायल हुए हैं.
हमलों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा इन्हें "निर्मम" हवाई हमले बताया और कहा कि यूक्रेन पर "800 से ज़्यादा ड्रोन, 13 मिसाइलें दागी गईं जिनमें से 4 बैलिस्टिक थीं."
उन्होंने सहयोगियों से अपील की कि "पेरिस में जो तय हुआ है, उसे पूरी तरह लागू करें."
दूसरी तरफ़ रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रात को यूक्रेन ने रूस पर हमले किए. इनमें से कम से कम 69 ड्रोन को रोक दिया गया.
रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उनसे यूक्रेन के सैन्य उत्पादन और ट्रांसपोर्ट से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया है, और इन हमलों में हथियारों, सैन्य उपकरणों और गोदामों के नुक़सान पहुंचा है.
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी थी कि युद्धविराम के बाद अगर पश्चिमी देश यूक्रेन में अपने सुरक्षा बल भेजते हैं तो वे "वैध निशाना" होंगे.
वहीं कीएव में मौजूदबीबीसी संवाददाता सारा रीन्सफोर्ड के मुताबिक़, शहर के केंद्र में ऐसे हमले बहुत कम होते हैं, क्योंकि माना जाता है कि यहां हवाई सुरक्षा सबसे मज़बूत है.
सारा ने इसे 'बड़ा हमला' करार दिया है. वो कहती हैं कि इमारत के ऊपर की मंज़िल पर आग लगी थी, वहां से धुंए का ग़ुबार उठता दिखाई दिया.
1. कीएव की सरकारी इमारत पर पहली बार निशाना
यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिडेंको ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि रूस के हमले में कीएव की कैबिनेट बिल्डिंग को नुक़सान पहुँचा है.
उन्होंने फे़सबुक पर एक पोस्ट में लिखा, "पहली बार एक सरकारी इमारत दुश्मन के हमले में क्षतिग्रस्त हुई है."
शहर में मौजूद बीबीसी की टीम ने रविवार तड़के आसमान में उठता धुआं देखा. इसके बाद दो रूसी क्रूज़ मिसाइलें बहुत तेज़ रफ़्तार से गुज़रती दिखीं और फिर एक और धमाका हुआ.

कीएव में एक वेयरहाउस, 16 मंज़िला रिहायशी इमारत और चार मंज़िला इमारत पर हमला हुआ है.
स्थानीय मेयर के मुताबिक़ 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया, बाक़ियों का मौके़ पर इलाज किया गया है.
मेयर का कहना है कि अब तक दो मौतों की पुष्टि हुई है. एक महिला और उनका दो महीने का बेटा. तलाश और बचाव अभियान जारी है.
वहीं यूक्रेन की एयर फ़ोर्स का कहना है रूस ने रातभर के हमले में 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं. उनके मुताबिक़ 751 ड्रोन मार गिराए गए.
एयर फ़ोर्स के अनुसार 9 मिसाइलें और 56 ड्रोन 37 जगहों पर गिरे और मलबा 8 स्थानों पर गिरा जिस वजह से नुक़सान भी हुआ.
- 'ब्राह्मण' वाले बयान से चर्चा में आए नवारो अब भारत को लेकर मस्क पर भड़के
- ट्रंप और पीएम मोदी की एक-दूसरे की तारीफ़ करने का यह मतलब निकाल रहे हैं एक्सपर्ट्स
- ट्रंप का पीएम मोदी को 'ग्रेट प्राइम मिनिस्टर' बताने के बाद क्या अमेरिका से सुधरेंगे रिश्ते?
रूसी हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, "रातभर यूक्रेन पर हमला हुआ. दुश्मन की तरफ से 13 मिसाइलें दाग़ी गईं जिनमें से चार बैलिस्टिक मिसाइलें थीं."
उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कीएव में "32 वर्ष की महिला और उनके दो महीने के बच्चे" की मौत हुई.
उनका कहना है, ''जब असली कूटनीति बहुत पहले शुरू हो सकती थी, ऐसी हत्याएं जानबूझकर किया गया अपराध हैं और युद्ध को लंबा खींचने की कोशिश है.''
उन्होंने अपने यूरोपीय सहयोगियों से अपील की कि बीते दिनों "जो पेरिस में तय हुआ, उसे लागू किया जाए."
पेरिस में इस हफ़्ते हुए सम्मेलन में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी और सहयोग को मज़बूत करने पर सहमति बनी थी. इसमें यूरोपीय देशों ने मिलकर रक्षा सहयोग बढ़ाने और रूस पर दबाव बनाने का आश्वासन दिया था.

राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के शहर क्रिवी रीह पर बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों के साथ-साथ ड्रोन से भी हमले हुए.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कारोबार, एक औद्योगिक इकाई, एक शैक्षिक संस्थान और क़रीब दर्जनभर रिहायशी ब्लॉक्स को नुक़सान पहुँचा. हमलों में तीन लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़, निकोपोल में एक नागरिक की मौत हुई और एक अन्य घायल हुआ.
वहीं दक्षिण के बंदरगाह शहर ओडेसा और उसके आसपास भी ड्रोन हमलों में नागरिक ढांचे और रिहायशी इमारतों को नुक़सान पहुँचा.
5. रूस का दावा, ब्रायंस्क में तेल पाइपलाइन पर हुआ ड्रोन हमलायूक्रेन के ड्रोन फ़ोर्सेज़ के प्रमुख रॉबर्ट 'माग्यार' ब्रोवडी ने बताया कि यूक्रेन ने रूस के पश्चिमी ब्रायंस्क क्षेत्र में एक तेल पाइपलाइन पर हमला किया.
उन्होंने कहा "बेलारूस की रिफ़ाइनरियों से रूसी संघ तक तेल उत्पाद लाने में इस ठिकाने का अहम रणनीतिक महत्व है."
ब्रोवडी के मुताबिक़ यूक्रेनी सेना ने यहां के ऑयल पंप को "कम्प्लेक्स फ़ायर डैमेज" पहुँचाया है.
वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रातभर के हमले में यूक्रेन से आए कम से कम 69 ड्रोन इंटरसेप्ट किए हैं.
- चीन से पीएम मोदी के वापस आते ही पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से जो कहा, क्या वह भारत की टेंशन बढ़ाएगा
- रूस और भारत के सवाल को लेकर पत्रकार पर भड़क गए ट्रंप, ये चेतावनी भी दी
- भारत को लेकर ट्रंप के बदले तेवर पर इसराइल में छिड़ी बहस

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सप्ताह पश्चिमी देशों की उस पहल को ख़ारिज किया जिसमें युद्धविराम के बाद यूक्रेन में "रीएश्योरेंस फ़ोर्स" भेजने की बात कही गई थी.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि ऐसी कोई भी फ़ोर्स "नई बड़ी आक्रामक कार्रवाई" रोकने के लिए होगी और फ्रंट लाइन पर नहीं होगी.
पुतिन ने इसका विरोध किया है और चेतावनी दी है कि यूक्रेन में भेजे गए कोई भी सैनिक उसके लिए "वैध निशाना" होंगे.
बीबीसी से बातचीत में पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि कोई भी विदेशी बल, "चाहे नेटो का हो या किसी और का, रूस के लिए ख़तरा है क्योंकि हम नेटो के दुश्मन हैं."
7. यूरोपीय नेताओं ने क्या कहा?कीएव में हुए हमले के बाद फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, "हम यूक्रेन और उसकी जनता के साथ खड़े हैं."
उन्होंने रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों की निंदा की और कहा कि रूस "ख़ुद को और युद्ध और आतंक की सोच में जकड़ रहा है."
लातविया के राष्ट्रपति एडगार्स रिन्केविच्स ने कहा कि रूस नागरिक ढांचों पर आक्रामक हमले कर संघर्ष को और बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा, "संदेश साफ़ है, क्रेमलिन युद्ध चाहता है, शांति नहीं."
उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया "यूक्रेन को और हथियार देने और रूस पर और दबाव बनाने" की होनी चाहिए.
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि क्रेमलिन "कूटनीति का मज़ाक बना रहा है, अंतरराष्ट्रीय क़ानून को रौंद रहा है और अंधाधुंध हत्याएं कर रहा है."
उन्होंने कहा, "यूरोप यूक्रेन के साथ खड़ा है और आगे भी पूरी तरह उसके साथ खड़ा रहेगा."
यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कॉस्टा ने पुतिन पर आरोप लगाया कि उन्होंने न केवल युद्ध शुरू किया बल्कि उन्होंने इसे जारी रखने का भी फ़ैसला किया.
उन्होंने कहा, "हमें यूक्रेन के डिफेन्स को और मज़बूत करना होगा, साथ ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रूस पर और प्रतिबंध लगाकर उस पर दबाव बनाना होगा."
यूके के रक्षा मंत्री जॉन हेली ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि पुतिन एक तरफ युद्धविराम के लिए ट्रंप से अलास्का में मुलाक़ात कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ वो यूक्रेन पर हमले और तेज़ कर रहे हैं.
फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वॉल्टोनेन ने कहा कि "ये हमले बताते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्धविराम होना बेहद ज़रूरी है."

कीएव में मौजूद बीबीसी ईस्टर्न यूरोप संवाददाता सारा रेंसफ़ोर्ड अपने विश्लेषण में कहती हैं कि ये यूक्रेन के ख़िलाफ रूस के हमलों में नया मोड़ है.
उन्होंने कहा कि अब तक यूक्रेन की किसी सरकारी इमारत पर हमला नहीं हुआ था. कीएव का केंद्र बेहद सुरक्षित माना जाता है और शुरू से यहां एयर डिफ़ेंस की तैनाती मज़बूत रही है. इसलिए ये हमला लोगों को चौंकाने वाला है.
ये प्रतीकात्मक हमला है और ये साफ़ दिखाता है कि व्लादिमीर पुतिन की शांति की बात सिर्फ़ दिखावा है. वो रुक नहीं रहे हैं, बल्कि वो हमलों को और तेज़ कर रहे हैं.
हमें कैबिनेट बिल्डिंग के पास जाने नहीं दिया गया, पूरा इलाक़ा चेकपॉइंट के पीछे है क्योंकि यहीं सरकार, संसद और राष्ट्रपति भवन जैसे सभी मुख्य दफ़्तर हैं.
लेकिन सुबह हमने हेलीकॉप्टर से आग पर पानी डालते देखा. शहर के ऊपर धुएं का ग़ुबार दिख रहा था जो बहुत बड़ा था.
हमें यहां किसी हताहत की जानकारी नहीं मिली क्योंकि ये रविवार की सुबह का समय था. लेकिन कीएव और यूक्रेन के बाकी हिस्सों में लोग मारे गए और घायल हुए.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया'
- भारत और चीन ने बयान में क्या कहा? विपक्ष के इन सवालों के जवाबों का अब भी है इंतज़ार
- ग़ज़ा: जानिए कैसे हर पल मौत के साए में काम कर रहे हैं पत्रकार
You may also like
Volvo की सबसे स्टाइलिश इलेक्ट्रिक SUV भारत में, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
ॐ उच्चारण आत्मा का` वो चमत्कारी संगीत है जो कैंसर हृदय रोग रक्त चाप और मानसिक तनाव को हमेशा के लिए जड़ से मिटा देगा जरूर पढ़े
दिल की धड़कनों पर नजर: स्मार्टवॉच कैसे रखती है आपकी सेहत का ख्याल
मुंबई बीएमसी चुनावों के लिए कब पत्ते खोलेंगे उद्धव ठाकरे? 10 बड़े अपडेट में जानें सबकुछ
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण... नीलामी के बाद किया समझौता, अब सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक को लगाई फटकार