Next Story
Newszop

गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो

Send Push
PA Wire ग्राउंड स्टाफ़ से गौतम गंभीर की बातचीत का वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का द ओवल में अभ्यास सत्र के दौरान सरे के ग्राउंड स्टाफ़ से तीखी बहस हुई है.

गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट शुरू होने जा रहा है. ये मैच लंदन के ओवल मैदान पर होगा.

ये इंग्लैंड के मशहूर 'सरे काउंटी क्रिकेट क्लब' का ग्राउंड है.

नेट सेशन के वीडियो में गंभीर को सरे के प्रमुख ग्राउंड्समैन ली फॉर्टिस की ओर उंगली उठाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में गंभीर कहते सुनाई देते हैं, "आप हमें ये नहीं बता सकते कि क्या करना है" और "आप सिर्फ़ ग्राउंड्समैन हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं".

इस वीडियो को इंटरनेट पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.

बाद में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया कि कोचिंग स्टाफ टेस्ट पिच का निरीक्षण कर रहा था, तभी उन्हें वहां से हटने के लिए कहा गया.

बहस के वक़्त कोटक भी घटनास्थल पर मौजूद थे.

'क्यूरेटर की आपत्ति समझ आती है लेकिन...' image PA Wire

कोटक ने कहा, "जब हम विकेट पर खड़े होकर उसका जायज़ा ले रहे थे, तब ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने आकर कहा कि यहां से ढाई मीटर दूर खड़े हो जाइए. मेरे क्रिकेट करियर में मैंने कभी किसी को ऐसा कहते हुए नहीं देखा है."

"वह हेड कोच से कह रहा था कि आप रस्सी के बाहर जाकर विकेट देखिए. मुझे नहीं समझ आया कि ऐसे विकेट को कैसे देखा जा सकता है?"

"अगर कोई पिच पर जूते झाड़ रहा हो या कोई विकेट पर कुछ डालने की कोशिश कर रहा हो या किसी ने स्पाइक्स पहन रखे हों, तब तो क्यूरेटर को आपत्ति की बात समझ में आती है. लेकिन यह कहने का तरीक़ा बहुत अजीब था."

कोटक ने आगे कहा, "क्यूरेटर अक्सर मैदान और स्क्वायर को लेकर थोड़े अधिक संवेदनशील होते हैं. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि जिन लोगों से वे बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और समझदार लोग हैं."

"जब आप इतने जानकार और क़ाबिल लोगों के साथ काम करते हैं, तो थोड़ी विनम्रता ज़रूरी होती है. आख़िरकार यह एक क्रिकेट पिच ही है. कोई 200 साल पुरानी एंटीक चीज़ नहीं है जिसे छूने से टूटने का डर हो. मेरा तो यही मानना है."

  • इंग्लैंड की एक और ऐतिहासिक जीत, कप्तान शुभमन गिल से कहाँ हुई चूक?
  • लॉर्ड्स टेस्ट: भारत की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल बोले- 'पहली पारी में 80 या 100 रन की बढ़त होती तो हमारे लिए बेहतर होता'
सिरीज़ में विवाद image PA WAR पांचवें टेस्ट मैच में बुमराह खेलेंगे या नहीं ये फ़िलहाल साफ़ नहीं है.

भारतीय टीम ने टेस्ट पिच के पास तीन नेट पिचों पर अभ्यास किया.

बीबीसी स्पोर्ट ने इस पर सरे से प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन क्लब ने टिप्पणी से इनकार कर दिया.

हालांकि एक वीडियो में ली फॉर्टिस ने इस घटना को तूल न देते हुए भारतीय मीडिया से कहा, "इस बारे में कहने को कुछ नहीं है. छिपाने जैसा कुछ नहीं है."

यह घटना इस सिरीज़ में अब तक की कई तीखी घटनाओं में एक और कड़ी है.

मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट में भारत ने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतक पूरे होने के बाद ड्रॉ के लिए इंग्लैंड से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.

तीसरे टेस्ट (लॉर्ड्स) के दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड पर 'खेल भावना के ख़िलाफ़' समय बर्बाद करने के आरोप लगाए थे.

पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड 2–1 से आगे है. मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ के बाद इंग्लैंड टीम में विशेष रूप से गेंदबाज़ी में बदलाव कर सकती है.

इंग्लैंड के पास जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जोश टंग जैसे तेज़ गेंदबाज़ उपलब्ध हैं. क्रिस वोक्स और ब्रायडन कर्स अब तक सभी चार टेस्ट खेल चुके हैं. जोफ़्रा आर्चर ने चार साल बाद वापसी करते हुए लगातार दो टेस्ट खेले हैं.

दूसरी ओर, भारत को विकेटकीपर ऋषभ पंत के बिना उतरना होगा.

पंत के पांव में फ्रैक्चर हुआ है और वो आगे इस सिरीज़ में नहीं खेल पाएंगे. भारत ने फ़िलहाल तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर भी फ़ैसला नहीं किया है.

हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के मुताबिक बुमराह ओवल टेस्ट नहीं खेलेंगे.

सिरीज़ से पहले ही माना जा रहा था कि बुमराह तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
  • शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने ऐसा क्या किया कि एजबेस्टन का इतिहास बदल गया
  • शुभमन की रिकॉर्ड पारियों से इंग्लैंड को मिली बड़ी चुनौती, अब निगाहें 'बैज़बॉल' क्रिकेट पर
image
Loving Newspoint? Download the app now