Top News
Next Story
Newszop

Kota हवाई अड्डे की भूमि से पावरग्रिड लाइनों को स्थानांतरित करने के लिए वन भूमि के डायवर्जन को दी मंजूरी

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जमीन में आ रहीं पावरग्रिड लाइन शिफ्ट हाेने वाली भूमि के डायवर्जन काे मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार के कंप्लाइंस रिपाेर्ट भेजने के महज 5 दिन में केंद्र सरकार ने फाॅरेस्ट लैंड के डायवर्जन की अंतिम यानी स्टेज-2 अप्रूवल जारी कर दी। मामला 22.47 हैक्टेयर वन भूमि का है, जहां से पावरग्रिड लाइनें गुजरेंगी।काेटा एयरपाेर्ट 440 हैक्टेयर जमीन पर बनना प्रस्तावित है, इसका संशाेधित मास्टर प्लान भी अप्रूव हाे गया है। इसी परिसर में पावरग्रिड की 400 केवी की ट्रांसमिशन लाइनें गुजर रही हैं, जिन्हें भी शिफ्ट किया जाना है। इन लाइनाें की शिफ्टिंग के लिए पावरग्रिड ने वैकल्पिक रूट तय किया है, जाे करीब 15 किलाेमीटर लंबा है। इसमें से 4.5 किमी लंबाई वाला हिस्सा वन का है, जहां से उक्त लाइनें गुजरेंगी। इसके लिए उक्त जमीन का डायवर्जन कराया गया है।

फाॅरेस्ट एक्ट के जानकार बताते हैं कि सामान्य ताैर पर स्टेज-2 अप्रूवल मिलने में बरसाें लग जाते हैं, क्याेंकि इसमें बार-बार केंद्र से आपत्तियां आती हैं, लेकिन इस मामले में महज 5 - -वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस की जरूरत पावरग्रिड के अधिकारियाें ने बताया कि फाॅरेस्ट से स्टेज-2 अप्रूवल मिलने के बाद अब इस जमीन पर काम शुरू करने से पहले वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस लेनी हाेगी।

यह जमीन रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में है। स्टेज-2 अप्रूवल की शर्ताें में भी इस बात का उल्लेख है कि वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस के बाद ही यूजर एजेंसी माैके पर काम शुरू करें। इधर, वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। इसके साथ ही पावरग्रिड के स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, 40 कराेड़ की लागत से इन लाइनाें की शिफ्टिंग हाेगी।

32 टावर शिफ्ट हाेकर 45 नए टावर बनेंगे

एयरपाेर्ट के लिए प्रस्तावित जमीन में पावरग्रिड के 32 टावर बने हुए हैं। इनकी शिफ्टिंग के लिए लाइन काे घुमाव देना हाेगा, जिसके लिए 45 नए टावर बनेंगे। यह इस एयरपाेर्ट में सबसे चुनाैतीपूर्ण काम माना जा रहा था, क्याेंकि इन लाइनाें की शिफ्टिंग आसान नहीं हाेती। ये लाइनें सीधे आरएपीपी रावतभाटा के प्लांट्स से जुड़ी हुई है।

Loving Newspoint? Download the app now