शुक्रवार रात को रातानाडा पुलिस लाइन के सामने एक होटल के पास घर के बाहर नशे में धुत एक युवक ने धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया। उसकी मौत हो गई। उसे बचाने आए उसके पिता की उंगलियां कट गईं और उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया। सुसाइड का कारण अभी पता नहीं चला है।
थाना ऑफिसर दिनेश लखावत ने बताया कि होटल के पास रहने वाला ओम प्रकाश सोनी (45) शराब के नशे में था। रात 10 बजे नशे में होने के बावजूद वह चाकू लेकर घर से निकला और अपना गला रेतने लगा। चीख-पुकार सुनकर उसके पिता सत्यनारायण और परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर बाहर आए। पिता ने चाकू पकड़ा और बेटे को सुसाइड करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसका गला बुरी तरह कट चुका था। उसे बचाने की कोशिश में ओम प्रकाश की उंगलियां कट गईं। इस बीच ओम प्रकाश मौके पर ही गिर गया और खून बहने लगा। परिवार के सदस्य और आस-पास के लोग दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में ले गए, जहां इलाज के दौरान ओम प्रकाश की मौत हो गई। पिता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की इमरजेंसी यूनिट पहुंची। देर रात शव को मुर्दाघर में रखवा दिया गया।
मृतक ज्वेलरी बनाने और बेचने का काम करता था।
पुलिस का कहना है कि मृतक ओम प्रकाश सोनी लंबे समय से शराब पीने का आदी था। वह सोने-चांदी के गहने बनाता था। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन शक है कि उसने शराब के नशे में आत्महत्या की है। वह पहले भी शराब पीने का आदी था।
You may also like

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी - विवेचना




