राजस्थान के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र और गहरा होकर वेल मार्क निम्न दाब में बदल गया है। अगले 24 घंटों में इसके उड़ीसा, मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 3-4 दिनों तक पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से भारी और कभी-कभी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए आईएमडी ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
दारा घाटी में पहाड़ों से भूस्खलन
राजस्थान के पूर्वी जिलों में बुधवार को बारिश जारी रही। जयपुर, कोटा, सीकर, भरतपुर और अजमेर समेत कई जिलों में सुबह से बारिश शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही। जयपुर में दो इंच बारिश हुई, लेकिन दोपहर में धूप भी खिली। वहीं, कोटा की दरा घाटी में पहाड़ों से भूस्खलन के कारण पटरियों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे। इसके चलते दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग करीब पांच घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलीं। दरा गांव में बरसाती नाला उफान पर होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर नौ घंटे तक यातायात बाधित रहा।
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के मोग्याबेह भीलान गांव में बुधवार को भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से पिंकी बाई [25] पत्नी बबलू सिंह की मौत हो गई। गांव की 8-10 महिलाएं बुधवार दोपहर चारा काटने खेत गई थीं। लौटते समय बिजली गिर गई। झालावाड़ जिले में भारी बारिश जारी है।
You may also like
शादी` से पहले सुहागरात मनाने पहुंचा मंगेतर, किया ऐसा कांड, दुल्हन लगी रोने, कहा- तुम ये क्या…
जींद : टीबी की दवा ले रहे 23 टीबी मरीजों को कर्मचारियों ने लिया गोद
हिसार : विस्तार विशेषज्ञ नवीनतम शोध व तकनीकों को किसानों तक पहुंचाए : प्रो. बीआर कम्बोज
जींद : सर्वजातीय खाप की मांग, खत्म हाे लिव इन रिलेशन
हिसार : खेजड़ली बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाए: नरसी राम बिश्नोई