राजधानी जयपुर में सस्ते मकान का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। जेडीए की तीन नई आवासीय योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून है। जेडीए की ये आवासीय योजनाएं जयपुर से काफी दूर हैं। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि जेडीए की योजना लांच होते ही तीनों ही जगहों पर जमीनों के दाम बढ़ गए हैं।
दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर चमकेगा राजस्थान का ये शहर, बीडीए ने तैयार किया मास्टर प्लान
राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 12 मई को जेडीए मुख्यालय से तीन आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया। बस्सी में गंगा विहार आवासीय योजना, चाकसू के काठवाला गांव में यमुना विहार योजना और दौलतपुरा के बैनाड़मय गांव में सरस्वती विहार आवासीय योजना शुरू की गई है।
जानिए- जयपुर से कितनी दूर है ये जगह
आइए अब जानते हैं कि जेडीए ने जिन जगहों पर नई आवासीय योजनाएं लांच की हैं, वो जयपुर से काफी दूर हैं। ऐसी ही एक योजना है जो जयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा दो अन्य स्थान हैं, जहां जेडीए प्लॉट काटने जा रहा है, वह भी जयपुर से करीब 25 से 33 किमी दूर है।
जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं पर एक नजर
1. गंगा विहार आवासीय योजना, जोन-13: जेडीए की यह योजना बस्सी में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.50 किमी की दूरी पर, कृषि अनाज मंडी बस्सी के पीछे और बस्सी रेलवे स्टेशन के पास है। योजना तक पहुंचने के लिए 30 मीटर चौड़ी सड़क है। जयपुर यहां से करीब 33 किमी दूर है।
कुल प्लॉट: योजना में कुल 233 प्लॉट उपलब्ध हैं। जिनमें से 131 प्लॉट 45 वर्ग मीटर तक, 36 45 से 75 वर्ग मीटर और 66 120 से 220 वर्ग मीटर तक के हैं। यहां आरक्षित दर 14 हजार प्रति वर्ग मीटर है।
2. यमुना विहार आवासीय योजना, जोन-14: यह योजना टोंक रोड के पास चाकसू तहसील के काठावाला गांव में है। जो जयपुर एयरपोर्ट से करीब 39 किलोमीटर दूर है।
कुल भूखंड: योजना में कुल 232 भूखंड उपलब्ध हैं। जिनमें से 43 45 वर्ग मीटर तक, 66 45 से 75 वर्ग मीटर, 74 75 से 120 वर्ग मीटर, 11 120 से 220 वर्ग मीटर तथा 38 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंड हैं। यहां आरक्षित दर 15,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर है।
3. सरस्वती विहार आवासीय योजना, जोन-12: यह योजना दौलतपुरा के बैनाड़मय गांव में है। बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किलोमीटर दूर है। वहीं, दौलतपुरा अंडरपास के पास तथा सीकर रोड से 6.1 किलोमीटर दूर है। यहां से जयपुर की कुल दूरी 25 किलोमीटर है। कुल भूखंड: योजना में कुल 300 भूखंड उपलब्ध हैं। इनमें से 83 भूखंड 45 वर्ग मीटर तक, 73 भूखंड 45 से 75 वर्ग मीटर, 66 भूखंड 75 से 120 वर्ग मीटर, 48 भूखंड 120 से 220 वर्ग मीटर तथा 30 भूखंड 220 वर्ग मीटर से अधिक के हैं। यहां आरक्षित दर 11,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है।
You may also like
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम