भीलवाड़ा शहर से गांवों तक जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। खास बात यह होगी कि बसों का किराया सामान्य होगा और इनमें एसी व सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। बसें प्रतिदिन 180 से दो सौ किलोमीटर तक चलेंगी। बता दें कि नगर निगम जनवरी 2026 तक शहर में यह बस सेवा शुरू कर देगा। ई-बस संचालन के लिए 18 रूट तय किए गए हैं। विशेष समिति सोमवार को हरी झंडी देगी।
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि नगर निगम रुडसिको के माध्यम से सिविल कार्य करवा रहा है। बस डिपो के लिए नगर विकास न्यास से 16,742 वर्ग मीटर जमीन मिल गई है। अधिशासी अभियंता पूजा गोयल की देखरेख में डिपो निर्माण कार्य प्रगति पर है। यहां डिपो पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं, जिनका संचालन नगर निगम करेगा। बसों के संचालन के लिए शहर में रिंग रोड पर भाजपा कार्यालय के पास और टांकियों के बालाजी के सामने करीब 11 करोड़ की लागत से ई-बस डिपो का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत 50 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा। बसों के संचालन के लिए शहर में रिंग रोड स्थित भाजपा कार्यालय के पास और टंकी बालाजी के सामने लगभग 11 करोड़ की लागत से ई-बस डिपो का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
यहां से यहां तक बसें चलेंगी
-कोटडी से नेहरू नगर
-नेहरू नगर से खोलपुरा
-खोलपुरा से रीट चौराहा
-रेत चौराहा से कौड़िया तक
-कोदिया से हाथी भाटा
-हाथी भाटा से सातोला खेड़ा
-साटोला खेड़ा से कोदू कोटा
-कोदू कोटा से अगरपुरा चौराहा
-अगरपुरा चौराहा से पंचायत समिति कार्यालय सुवाणा तक
-पंचायत समिति कार्यालय सुवाणा से ईरास चौराहा
-इरास चौराहा से केंद्रीय विद्यालय तक
-केंद्रीय विद्यालय से अहिंसा सर्किल
-सांगानेरी गेट से होते हुए अहिंसा सर्कल
-मोती बावजी चौराहा होते हुए सांगानेरी गेट
-मोती बावजी चौराहा से राजीव गांधी ऑडिटोरियम तक
-राजीव गांधी ऑडिटोरियम से केशव हॉस्पिटल तक
-केशव हॉस्पिटल से टंकी के बालाजी।
ये हैं इलेक्ट्रिक बसों के रूट
- कारोई से गुरलां तक नौगांवा चौराहा से पुर बस स्टैंड से रीको से पांसल चौराहा से गंगापुर चौराहा से अजमेर चौराहा से रोडवेज बस स्टैंड से प्राइवेट बस स्टैंड से टंकी के बालाजी तक।
- बागौर से करणवास से घोड़ास से पीथास से पीथास कोटड़ी से पांसल से अहिंसा बंगले तक पांसल चौराहा से गंगापुर चौराहा से अजमेर चौराहा तक रोडवेज बस स्टैंड से प्राइवेट बस स्टैंड से टंकी के बालाजी तक।
- भादू से चक्की चौराहा से मेजा से मांडल से भदाली खेड़ा से अरजिया चौराहा से सुखाड़िया सर्किल से अजमेर चौराहा से रोडवेज बस स्टैंड से प्राइवेट बस स्टैंड से केशव हॉस्पिटल से टंकी के बालाजी तक।
- रायला से मांडल चौराहा होते हुए सरस डेयरी से सुखाड़िया सर्किल होते हुए 60 फीट रोड से शिवाजी पार्क से ओनेसी पावभाजी होते हुए प्राइवेट बस स्टैंड से रोडवेज बस स्टैंड से अजमेर चौराहा होते हुए टंकी के बालाजी तक।
- कोटडी से नेहरू नगर होते हुए खोलपुरा से होते हुए रीत चौराहे से होते हुए कोडिया से होते हुए हाथीभाटा से होते हुए सातोला खेड़ा से होते हुए कोदू कोटा से होते हुए अगरपुरा चौराहे से होते हुए पंचायत समिति कार्यालय सुवाणा से होते हुए ईरास चौराहे से होते हुए केंद्रीय विद्यालय से होते हुए अहिंसा सर्कल से होते हुए सांगानेरी गेट से होते हुए मोती बावजी चौराहे से होते हुए राजीव गांधी ऑडिटोरियम से होते हुए केशव हॉस्पिटल से टंकी के बालाजी तक।
- बड़ा महुआ से रिछड़ा होते हुए छापरी से होते हुए सालरा से अकोला चौराहा होते हुए सिंदरी के बालाजी से मेडिकल कॉलेज होते हुए सांगानेर से होते हुए नारायणी माता सर्किल से होते हुए मोती बावजी से होते हुए राजीव गांधी ऑडिटोरियम से होते हुए निजी बस से रोडवेज बस स्टैंड से अजमेर चौराहा होते हुए गायत्री आश्रम से रोडवेज बस स्टैंड से टंकी के बालाजी तक।
- हमीरगढ़ से स्वरूपगंज चौराहा से कान्याखेड़ी से मंडपिया चौराहा से मंडपिया चौकी से संगम हाउस से आटून चौराहा से चंद्रशेखर आजाद नगर टेम्पो स्टैंड से चित्तौड़ रोड से सर्किट हाउस से अजमेर चौराहा से रोडवेज बस स्टैंड से रामद्वारा तक फतह टावर से सिटी कोतवाली से बडला चौराहा से भवानी नगर सर्किल से सिद्धि विनायक से कुवारा खान तक केशव हॉस्पिटल से टंकी के बालाजी तक।
- हमीरगढ़ से स्वरूपगंज चौराहा से गुवारड़ी से मंडपिया चौराहा से कानोली चौराहा संगम यूनिवर्सिटी गठीलाखेड़ा से रीको सर्किल, मानसरोवर झील, मीरा सर्किल, प्रज्ञा सर्किल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रामधाम चौराहा, वीर तेजाजी सर्किल, गंगापुर चौराहा, सर्किट हाउस, अजमेर चौराहा, गायत्री आश्रम चौराहा, यूआईटी से सुखाड़िया सर्किल टंकी के बालाजी।
-नौगांवा, नौगांवा चौराहा, कियारा का बालाजी, जाटो का खेड़ा से पुर से बाइपास आरटीओ सर्किल रीको द्वितीय, बिलिया से पटेल नगर कम्यूनिटी, देवनारायण सर्किल, ईएसआई हॉस्पिटल, पन्ना धाय सर्किल, कुभा सर्किल, वीर तेजा सर्किल, अजमेर चौराहा, रोडवेज चौराहा, अजमेर चौराहा, रोडवेज चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड से टंकी का बालाजी।
-बनेड़ा, माताजी का खेड़ा, आमली, बबराणा खेड़लिया, सिंदरी के बालाजी, मेडिकल कॉलेज सांगानेर, मोती बावजी चौराहा, सांगानेरी गेट, श्री गेस्ट हाउस, रोडवेज चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड, टंकी का बालाजी।
- आमा, फागणों का खेड़ा, सियार, कालीराड़िया, मंगरोप कुहारिया, भोले, सबलपुरा, हरणी महादेव बड़ी हरणी, तेज सिंह सर्किल से भवानी नगर चौराहा, बड़ला चौराहा, महराण टॉकीज, रोडवेज बस स्टैंड से, प्राइवेट बस स्टैंड से टंकी के बालाजी तक।
You may also like
ओडिशा : पुरी में मृत घोषित बुजुर्ग महिला निकली जीवित, अस्पताल ने दी गंभीर हालत की जानकारी
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में 30 सितंबर तक एडवेंचर गतिविधियां स्थगित, अधिसूचना जारी
ओडिशा : पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिन में 75 लाख पौधे लगाएगी राज्य सरकार
भारत में इस साल डेंगू के 49,573 मामले, सरकार ने रोकथाम के लिए 'ऑक्टालॉग' रणनीति बनाई
ईओडब्ल्यू ने अवैध ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ दर्ज की एफआईआर