बीकानेर में फर्जी क्राइम ब्रांच व एसीबी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक युवक को कोटगेट पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया। आरोपी पवन कुमार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने कहां-कहां और किससे ठगी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी खुद को विभिन्न सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह करता था। पूछताछ में सामने आया है कि इसी साल मार्च में वह पंजाब के मोहाली स्थित एक होटल से भी एक लाख रुपए का बिल चुकाए बिना भाग गया था। वहां फेज-1 थाने में मामला दर्ज है। वह वहां कलेक्टर बनकर रह रहा था।
नई पहचान, हर जगह नया विभाग
कोटगेट थाने के सब इंस्पेक्टर गौरव बोहरा के अनुसार पवन कुमार बेहद शातिर है। वह शहर के हिसाब से अपनी पहचान बदल लेता था। जब वह किसी मिठाई की दुकान या होटल में जाता तो खुद को फूड इंस्पेक्टर बताता। ज्वैलर्स की दुकान पर आयकर अधिकारी बन जाता। बीकानेर में उसने क्राइम ब्रांच, एसीबी और फूड इंस्पेक्टर बनकर चार दिन तक लोगों को ठगने का प्रयास किया।
फेसबुक पर दोस्ती, तीन दिन होटल में रहा
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की फेसबुक पर मोहाली की एक महिला से दोस्ती थी। जब वह बीकानेर आया तो उसने उसे मिलने के लिए बुलाया और दोनों तीन दिन तक मोती भवन होटल में साथ रहे। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे आरोपी की किसी धोखाधड़ी की जानकारी नहीं है। पुलिस ने महिला के परिजनों से बातचीत के बाद उसे छोड़ दिया।
किराए पर ली थी कार, पैसे मांगे तो धमकाया
पवन कुमार ने बीकानेर में इस्लामुद्दीन नामक युवक से कार किराए पर ली थी। उसने किराए के लिए 16 हजार रुपए और अन्य खर्च के लिए नौ हजार रुपए मांगे तो आरोपी ने खुद को अधिकारी बताकर धमकाया। इस पर इस्लामुद्दीन ने एएसपी सिटी के गनमैन से जानकारी मांगी कि शहर में एसीबी का कोई अधिकारी आया है या नहीं। शक होने पर गनमैन ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। आरोपी को मोती भवन होटल से उसकी लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा गया। उसके पास किसी भी विभाग का वैध पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने और किन शहरों में इसी तरह के अपराध किए हैं।
You may also like
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर, खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार, जानें बांधने का सही तरीकाˏ
करीना कपूर की पहली मोहब्बत: 14 साल की उम्र में किया था ताला तोड़कर प्यार का इजहार
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीनˏ
H-1B के खिलाफ खड़े हुए अमेरिकी, कहा- वीजा प्रोग्राम खत्म करें, ये खा रहा लोगों की जॉब्स
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग