राजस्थान में सरकारी स्कूलों की छतें गिरने का सिलसिला जारी है। नागौर के डेगाना स्थित खारियाबास की ढाणी स्थित सरकारी स्कूल में भी एक हादसा हुआ है। आज सुबह हुई बारिश के कारण स्कूल के बरामदे की छत के 4 तख्ते टूटकर नीचे गिर गए। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल बंद था और स्कूल में कोई शिक्षक या बच्चे मौजूद नहीं थे। शिक्षक ने बताया कि आज सुबह 6:30 बजे बरामदे के चार और तख्ते टूट गए। स्कूल के बरामदे की छत पहले से ही जर्जर हालत में थी। 21 जुलाई को हुई बारिश में सीलन के कारण उसमें दरारें आ गई थीं। इस स्कूल में 2 शिक्षक और कुल 18 बच्चे पढ़ते हैं।
21 जुलाई को भी तख्ता गिरा था
इसी वजह से स्कूल प्रशासन ने इस जगह को जाल लगाकर बंद कर दिया था। 21 जुलाई को ही स्कूल के बरामदे का एक तख्ता टूटकर नीचे गिर गया। इसकी सूचना डेगाना सीबीओ और अन्य विभागीय अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीबीओ गीता शर्मा के अनुसार, स्कूल की छत की जर्जर हालत की जानकारी मिलने पर एसीबीओ को स्कूल के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने के लिए कहा गया था।
विभाग मरम्मत की योजना भी बना रहा है
उधर, एसीबीओ गोरधन राम डूडी का कहना है कि स्कूल का निरीक्षण करने के बाद मरम्मत की योजना बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि उस जगह को प्लास्टिक की जाली लगाकर बंद कर दिया गया है और बच्चों व शिक्षकों को वहाँ न जाने की हिदायत दी गई है। उपखंड अधिकारी को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है। सीबीईओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्कूल की छत का निर्माण करवाया जाएगा।
You may also like
'इसी धरती ने नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व दिया...', गुजरात के गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह
Lonavala Rape: 23 साल की महिला को अगवाकर रात भर चलती कार में किया बलात्कार, तड़के सड़क पर फेंका, लोनावला में सनसनी
मैनचेस्टर टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, लेकिन भारत की मुश्किलें अब भी कायम
सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी, थाने के सामने बीजेपी की पंचायत में युवक को तालिबानी सजा, कांग्रेस का आरोप
27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से