राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सोने की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। 29 जून को की गई कार्रवाई में विभाग ने 1.3 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत करीब 1.26 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह सोना एक यात्री रियाद से अहमदाबाद एयरपोर्ट लेकर आया था, जहां उसने इसे पेस्ट के रूप में अपने कपड़ों में छिपाकर भारत में प्रवेश किया। बाद में वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ इस सोने को राजस्थान के कुचामन-डीडवाना इलाके में ले जाने की योजना बना रहा था। डीआरआई की सतर्कता के चलते चारों तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी नागौर जिले के शेरानी आबाद और डीडवाना इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। न्यायिक हिरासत में भेजा गया चारों को सोमवार को जोधपुर की आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं। विभाग अब तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित नेटवर्क की गहन जांच में जुटा है। यह वीडियो भी देखें
जयपुर में विदेशी महिला से 3.5 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद
इस सप्ताह डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर नाइजीरियन महिला को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। महिला दिल्ली से ड्रग्स लेकर जयपुर पहुंची थी। जांच के दौरान उसके पास से 1.782 किलोग्राम एम्फेटामाइन (सिंथेटिक ड्रग्स) बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।यह कार्रवाई 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस के मौके पर की गई। महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल एजेंसियां इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच कर रही हैं।
एक ही सप्ताह में दो बड़ी कार्रवाई
जोधपुर में 1.3 किलोग्राम सोना जब्त, जिसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपए है।
जयपुर एयरपोर्ट पर 1.782 किलोग्राम एम्फेटामाइन ड्रग्स जब्त। इसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए है।
You may also like
सीएम, डीएम समेत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
स्टॉक मार्केट में एलनबेरी की जोरदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद खरीदारी से और मजबूत हुए शेयर
जदयू ने दिया भाजपा के साथ राजनीति मजबूती का संकेत,जदयू कार्यालय में लगाया पाेस्टर
Harley Davidson X500: ऐसा डिज़ाइन और परफॉर्मेंस पहले कभी नहीं देखा होगा!
Video: 'स्कूल में रोमांस!' दिवार के पीछे नाबालिग करते रहे अश्लील हरकतें, वीडियो वायरल होने पर फूटा लोगों का गुस्सा