अलवर के सिलीसेढ़ से नहर के जरिए लाल डिग्गी तक पानी पहुंचाने का सपना साकार होने जा रहा है। प्रशासन ने कदम बढ़ा दिए हैं। शनिवार को जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के सामने यह प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, जल्द ही शहर में जल संरक्षण की दिशा में बड़ा काम होगा। नहर के जरिए लाल डिग्गी तक पानी पहुंचाने के प्रयास चल रहे हैं। वन मंत्री संजय शर्मा ने भी कहा कि यह पुण्य का काम होगा।
अगर लाल डिग्गी तक पानी आता है तो यह जगह पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित होगी।जिला कलेक्टर ने जलापूर्ति संबंधी समीक्षा बैठक में यह बात रखी। जल संसाधन अनुभाग के एक्सईएन संजय खत्री ने बताया कि इस नहर पर ज्यादा अतिक्रमण नहीं है। अस्थाई अतिक्रमण हटाकर पानी लाना संभव है। विभाग को इस पर काम करने के निर्देश दिए गए।
एक्सईएन का कहना है कि दो-चार दिन में नहर से लाल डिग्गी तक पानी लाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। विभाग के पास पहले स्टाफ की कमी थी, लेकिन अब पर्याप्त इंजीनियर हैं। मालूम हो कि राजस्थान पत्रिका ने सिलीसेढ़ से आने वाली दोनों नहरों से शहर तक पानी लाने का मुद्दा उठाया था।
You may also like
'मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका…', वैलेंटाइन डे पर पति का पत्नी से ऐसा झगड़ा हुआ कि उसने वीडियो बना लिया और फिर आत्महत्या कर ली। 〥
पहलगाम हमला: भारत द्वारा चेनाब नदी का पानी रोके जाने के तुरंत बाद पाकिस्तान ने लिया बड़ा फैसला
Tata Altroz Facelift Interior Teased Ahead of Launch: New Features, Design and More
होटल के कमरे में छिपे कैमरे की पहचान कैसे करें
पाकिस्तान में है गर्भवती पत्नी! कश्मीरी मुस्लिम युवक तनवीर की सरकार से अपील – 'मुझे आर्मी में भर्ती करें, मैं बॉर्डर पर लड़ने को तैयार हूं'