खमनोर कस्बे में आपसी झगड़े में एक पड़ोसी नौजवान पर जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल नौजवान की उदयपुर के MB हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी समीर सेन ने बताया कि जानलेवा हमला 19 अक्टूबर को हुआ था। खमनोर कस्बे में बस स्टैंड के पास लोहार मोहल्ला में रहने वाली भवानी शंकर लोहार की पत्नी अंबाबाई (55) ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शाम करीब 5 बजे उनके पड़ोसी जीतमल लोहार और उनके दो बेटों रमेश और मुकेश ने उनके बेटे महेंद्र लोहार पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
अंबाबाई ने रिपोर्ट में बताया कि उनके हाथ में भी चोटें आईं। रिपोर्ट में बताया गया कि हमले में घायल उनके बेटे महेंद्र को शुरुआती इलाज के लिए खमनोर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। घायल महेंद्र को महाराणा भोपाल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि मृतक महेंद्र लोहार और आरोपी रमेश, मुकेश और उनके पिता जीतमल लोहार के बीच पुरानी रंजिश थी।
इस विवाद में 19 अक्टूबर को झगड़ा हुआ और रमेश ने महेंद्र के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जीतमल लोहार के बेटे रमेश (26), उसके भाई मुकेश लोहार (35) और उसके पिता जीतमल लोहार (65) बेटे नाथूलाल लोहार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हत्या का केस चलाने वाली टीम में ASI भगवानलाल और मधु सिंह, साइबर सेल राजसमंद हेड कांस्टेबल शंभू प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, हरिनारायण और हमर सिंह, कांस्टेबल चोखाराम, राधेश्याम, अंतराम, उग्रसेन, शक्ति सिंह और हुकम सिंह शामिल थे।
You may also like
 - वापसी मैच ही बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट, 28 साल के अनजान खिलाड़ी ने किया आउट
 - हिंद महासागर में चीन की हर गतिविधि पर भारत की नजर, दुश्मन को देंगे कड़ा जवाब
 - झारखंड के आईपीएस अधिकारी अमोल होमकर और माइकल राज सहित 14 अन्य को केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता पदक
 - अफगानिस्तान के साथ खड़े... भारत के ऐलान से जोश में तालिबानी सरकार, पाकिस्तान का पानी रोकने की तैयारी, मुनीर की उड़ी नींद
 - SM Trends: 31 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल




