राजस्थान में बहरोड़ जिले के नीमराणा कस्बे में देर रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरदेव को गोली मार दी। इस फायरिंग की घटना में एक अन्य युवक अक्षय भी घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में नीमराणा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिस पर नीमराणा एडिशनल एसपी शालिनी राज मौके पर पहुंची और मामले की जांच के आदेश दिए।
आपसी रंजिश के चलते जानलेवा हमला
गोली लगने से घायल नरदेव मूल रूप से नीमराणा के बिचपुरी गांव का रहने वाला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आपसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। बदमाशों ने नीमराणा थाना क्षेत्र के श्री श्याम पीजी गेस्ट हाउस के पास उस पर यह जानलेवा हमला किया। जो उसी का है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
हमले में घायल अक्षय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी दो कारों में सवार होकर आए और पीजी के बाहर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने पीजी संचालक नरदेव को दो गोलियां मारी, जबकि अक्षय के सिर और हाथ पर भी चोटें आई हैं। गोली चलाने के बाद अपराधियों ने मौके पर खड़ी स्विफ्ट कार में भी तोड़फोड़ की। अक्षय ने आगे बताया कि अपराधी नीमराणा की एक कंपनी में ठेकेदार के लिए काम करते हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे कहां के रहने वाले हैं।
इलाके में दहशत का माहौल
पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You may also like
सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन, मैं सबसे पहले भारतीय हूं : शरद केलकर
वर्ल्ड बैंक ने भारत को दुनिया के सबसे समान समाजों में किया शामिल, विश्व स्तर पर चौथे पायदान पर देश
वैश्विक स्तर पर भारत की बड़ी सफलता, विश्व बैंक ने दुनिया के सर्वाधिक 'समतामूलक समाज' में किया शामिल
Home remedies for migraines: आप भी आजमाएं ये होम रेमेडीज, माइग्रेन की समस्या हो जाएगी दूर
Holiday Alert: राजस्थान सरकार ने इस दिन किया पब्लिक हॉलिडे का एलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद