Top News
Next Story
Newszop

Jalore आफत की बारिश-बेमौसम बारिश में फसलें भीगी

Send Push
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर   शहर समेत जिलेभर में सोमवार को एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया, जो किसानों के लिए आफत का कारण बना। सवेरे से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। इस बीच दोपहर में अचानक से मौसम बदला और हवा के साथ तेज बौछारें पड़ी। करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। जिससे सडक़ों पर पानी का बहाव हुआ। जालोर शहर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इधर, फसल कटाई के साथ बुवाई का दौर भी जारी है। ऐसे में खेतों में खड़ी फसल और एकत्र की गई फसलों में खराबा संभावित है।

बैमोसम बारिश से फसलों में खराबा

चितलवाना. क्षेत्र के गांवों में देर रात को अंधड़ के साथ हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के खेतों में पकी हुई फसलों को पूर्ण रुप से नष्ट कर दिया गया है। किसान सत्यपाल खिलेरी ने बताया कि रविवार देर रात को तेज अंधड़ के साथ बैमौसम बारिश होने से किसानों के खेतों में पकी हुई तथा कटाई की फसले पूर्ण रुप से खराब हो गई है। किसानों के खेतों में मूंगफली, मूंग, बाजरा व ग्वार की फसलों में खराबा हो गया है। जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। देर रात चितलवाना क्षेत्र के गांवों में हुई बारिश ने किसानों को गहरी चिंता में डाल दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने स्पेशल गिरदावरी की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मौसम बारिश से हुई किसानों के खेतों में फसल खराबे की स्पेशल गिरदावरी कर किसानों को बीमा क्लेम मुआवजा दिलाने की मांग की है। कस्बे समेत आसपास गांवों में बारिश शुरू हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बहाव हुआ। तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई।

Loving Newspoint? Download the app now