Next Story
Newszop

Rajasthan Monsoon Alert: राजस्थान में जल्द दस्तक देगा मानसून, जानें कब होगी मानसून की एंट्री और कैसी रहेंगी बरसाते

Send Push

जून के दूसरे सप्ताह तक मानसून बांसवाड़ा जिले के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगा। इस बार भी संभावना है कि मानसूनी बादल इसी रास्ते से प्रदेश में प्रवेश करेंगे। गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपने तय समय से आठ दिन पहले ही देश में दस्तक दे दी है। अब यह मुंबई भी पहुंच गया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को मानसून सीजन से पहले बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। 

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई, जिसमें मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने तथा आपसी समन्वय स्थापित कर बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव कार्यों की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं जयपुर हेरिटेज के अधिकारियों को सीवरेज एवं नालों की गुणवत्तापूर्ण सफाई शीघ्र पूरी करने, सफाई के बाद सड़कों पर जमा कीचड़ एवं गंदगी को उठवाने, सीवरेज के खुले चैंबरों एवं मैनहोलों पर ढक्कन लगाने तथा नालों पर फेरो कवर लगवाने के निर्देश दिए। 

जिला कलक्टर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा मिट्टी की बोरियां, ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी, पोकलेन, मड पंप एवं मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को ढीले तारों को कसने, टेढ़े विद्युत पोलों को सीधा करने, खुले फीडरों को बंद करने, खुले तारों की मरम्मत करने तथा लो-लाइन पैनल बॉक्स एवं ट्रांसफार्मर को अधिक ऊंचाई पर लगाने के भी निर्देश दिए।

Loving Newspoint? Download the app now