Top News
Next Story
Newszop

Bhilwara गोमाबाई नेत्रालय की वर्षगांठ पर जांच शिविर का आयोजन

Send Push

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, गोमबाई नेत्रालय का एक वर्ष पूर्ण होने पर पहली वर्षगांठ पर लगाए गए दो दिवसीय विशेष शिविर में करीब 350 रोगियों का निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण किया गया। चयनित 78 जटिल नेत्र रोगियों का न्यूनतम शुल्क पर ऑपेरशन कर लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही उचित उपचार एवं नेत्र रोगों से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की भी जानकारी दी गई।

मध्यप्रदेश के नीमच में संचालित गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन द्वारा भीलवाड़ा क्षेत्र के नेत्र रोगियों को भी किफायत के साथ उच्च स्तरीय रोग परीक्षण एवं उपचार सुविधाएं सुलभ करवाने के ध्येय से एक वर्ष पूर्व आरसी व्यास कॉलोनी में नीमच के सहयोगी संस्थान के रूप में गोमाबाई नेत्रालय की स्थापना की थी।

भीलवाड़ा में नेत्र रोगियों की सेवा अवधि का एक साल पूरा होने पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शासकीय चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ चेतेंद्रपुरी गोस्वामी एवं विशेष अतिथि अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. सीतारमण त्रिपाठी ने गोमाबाई नेत्रालय के योगदान की सराहना की। इसके तहत 19 व 20 अक्टूबर को रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। करीब 125 लोगों को चश्मे के नंबर प्रदान किए गए। चयनित 78 रोगियों का न्यूनतम शुल्क में ऑपरेशन किया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now