बीकानेर इस बार सावन की रिमझिम फुहारों का लुत्फ़ उठा रहा है। मंगलवार तड़के शुरू हुई बारिश ने शहर को दिन भर भीगाए रखा। इस दौरान दो अलग-अलग दौर में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम इतना सुहावना हो गया कि लोगों को कूलर और एसी से राहत मिली और देर शाम बाजारों में भी रौनक लौट आई। सावन माह की शुरुआत से ही बीकानेर में कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को सुबह-सुबह बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई, जो दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही। कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज बौछारों के कारण दिन भर बादलों की चादर छाई रही और सूरज कुछ पल के लिए ही झाँका।
तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना
बारिश के असर से बीकानेर का अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले 5 डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया। न्यूनतम तापमान मामूली बढ़ोतरी के साथ 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में ठंडक घुलने से लोगों ने राहत की सांस ली और उमस भी कम रही।
राजस्थान में बारिश का कहर: 20 जिलों में अलर्ट, अगले 48 घंटों में भारी बारिश
बारिश का असर ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला। महाजन और श्रीडूंगरगढ़ इलाके में मध्यम बारिश दर्ज की गई। शहर में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भीगते हुए निकले। बाजार खुलने में भी देरी हुई। नमकीन की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी आवाजाही देखी गई।
अब तक 120.7 मिमी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीकानेर में 15 जुलाई तक 120.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि इस दौरान सामान्य औसत 77.2 मिमी होता है। यानी इस बार 56% ज़्यादा बारिश हुई है।
अभी और बरसेंगे बादल, 16 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक बीकानेर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। मानसून का असर फिलहाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है।
You may also like
पाकिस्तानी ISI और चीनियों ने कनाडा को बनाया नार्को-टेरर का अड्डा! अमेरिकी एजेंसी का खुलासा, सामने आया ओपिंदर सिंह का नाम
नक्सल विरोधी अभियान में प्रणेश्वर कोच बलिदान
बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग को फोर लेन बनाने की कवायद तेज
हिसार : किसानों ने नारेबाजी करके फूंका सरकार का पुतला
जींद : विधायक की सख्ती के बाद बारिश के पानी निकासी को लेकर प्रशासन हुआ चुस्त