पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे राजस्थान के लोगों को एक और महंगाई की मार झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। अब दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर महंगे होने जा रहे हैं। सरस ब्रांड के दूध के दामों में यह बढ़ोतरी दूध उत्पादकों को बेहतर दाम दिलाने के लिए की जा रही है। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।
दूध उत्पादकों की आय बढ़ेगी
डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष फौजदार ने बताया कि मूल्य वृद्धि का मुख्य उद्देश्य दूध उत्पादकों को बेहतर दाम दिलाना है। इस फैसले से दूध उत्पादकों को सीधा फायदा होगा, जिससे उनकी आय में सुधार होगा और डेयरी उद्योग को मजबूती मिलेगी। फौजदार ने उम्मीद जताई कि जयपुर और दौसा क्षेत्र के उपभोक्ता इस फैसले को समझेंगे और पहले की तरह सहयोग करते रहेंगे।
नई दरें कब से लागू होंगी
दूध की बढ़ी हुई नई दरें सोमवार (25 अगस्त 2025) की शाम की आपूर्ति से लागू होंगी। उनके अनुसार, सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक अब 34 रुपये और एक लीटर पैक 68 रुपये में मिलेगा। सरस स्टैंडर्ड दूध आधा लीटर 30 रुपये और एक लीटर 60 रुपये में मिलेगा। वहीं, सरस टोन्ड दूध आधा लीटर 27 रुपये, एक लीटर 54 रुपये और 6 लीटर पैक 324 रुपये में मिलेगा। सरस स्मार्ट दूध आधा लीटर 23 रुपये और एक लीटर 46 रुपये में मिलेगा।
बूथ संचालकों का कमीशन भी बढ़ा
इसके अलावा, सरस लाइट दूध का 400 मिलीलीटर पैक अब 15 रुपये की जगह 16 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही, डेयरी ने बूथ संचालकों को दिए जाने वाले कमीशन में भी बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 1.56 रुपये की जगह 1.62 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलेगा। दूध की कीमतों में इस बढ़ोतरी का असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि दूध रोजमर्रा की जरूरतों का अहम हिस्सा है।
You may also like
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं पेरेंट्स
डायमंड हार्बर सीट पर जीत को चुनौती : अभिषेक बनर्जी ने हाईकोर्ट में दाखिल किया प्रत्युत्तर हलफनामा
धोखा देने वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे कीˈ रोचक वजह
सीएएफए नेशंस कप 2025 : भारतीय फुटबॉल टीम में गुरप्रीत की वापसी
हॉरर-एक्शन और कॉमेडी के बाद अब कोर्टरूम में भिड़ेंगे दोनों जॉलीज़ अक्षय-अरशद