Next Story
Newszop

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का BJP पर बड़ा हमला, बोले - 'यह पंजा ही बीजेपी को करेगा गंजा....'

Send Push

5 दिन पहले अलवर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह पंजा भाजपा को गंजा कर देगा। यह मजदूर का हाथ है। जिसे पंजा कहते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि यह वह पंजा है, जिसने देश को गंजा कर दिया है। उनके बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को मोती डूंगरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए यह बात कही। टीकाराम जूली ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सरकार औपचारिकताएं निभाने में व्यस्त है। 

यहां के लोग अपने मंत्री के पानी मांगने पर मंच छोड़कर चले जाते हैं और उनके मोबाइल छीन लिए जाते हैं। पानी, चिकित्सा और शिक्षा जैसी दैनिक जरूरतें पूरी नहीं होती। अस्पतालों में गलत खून चढ़ाया जाता है। महात्मा गांधी शिक्षकों की नियुक्ति में एक साल लग गया। सरकार की नीयत ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों के चक्कर लगाने में व्यस्त हैं। दिल्ली के नेताओं को खुश करने में व्यस्त हैं। सीएम पिछले दिनों अलवर आए और मोदी का गुणगान करके चले गए। उन्होंने कुछ नया नहीं किया। यह वही पंजा है, जिसने इस देश को बनाया है। मजदूर का हाथ पंजा होता है। वह जहां बैठकर बात करता है, वह कांग्रेस ने बनाया है। यह पंजा भाजपा को गंजा कर देगा।

ट्रांसफार्मर विवाद पर दी प्रतिक्रिया
टीकाराम जूली ने कहा कि "कोई भी व्यक्ति चाहे वह राष्ट्रपति हो या आम नागरिक, अपने प्लॉट के बीच में ट्रांसफार्मर नहीं लगने देगा। इस मामले में समझाइश से काम करने की जरूरत थी।

कोटा में छात्रों की आत्महत्या को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप
जूली ने सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, "कल सुप्रीम कोर्ट ने कोटा में छात्रों की आत्महत्या पर राज्य सरकार को फटकार लगाई है। यह शर्मनाक है कि सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। मैं साफ तौर पर कहता हूं कि सरकार कोचिंग माफिया से मिली हुई है और यह बड़ा खेल बन गया है।"

एसएमएस अस्पताल में महिला की मौत पर जताया गुस्सा
टीकाराम जूली ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से महिला की मौत के मामले में सरकार की लापरवाही पर भी सवाल उठाए।

Loving Newspoint? Download the app now