Next Story
Newszop

बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसे में मची चीख-पुकार! एकसाथ भिड़े 4 वाहन, 2 लोगों की मौत इतने लोग गंभीर रूप से घायल

Send Push

बाड़मेर में दर्दनाक हादसा। बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-68 पर हाथीतला टोल के पास मंगलवार रात चार वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लग्जरी कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य वाहनों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि वाहनों की भिड़ंत के बाद जोरदार धमाका हुआ। एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टेंपो का हिस्सा करीब 50 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे में घायल लोग वाहनों में फंस गए। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

कई वाहन आपस में टकराए

बाड़मेर पुलिस के अनुसार हाथीतला टोल के पास धोरीमन्ना से बाड़मेर की ओर एक ट्रैक्टर जा रहा था। इस दौरान एक टेंपो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गए। तभी पीछे से आ रही एक कार इन वाहनों से टकरा गई। वहीं एक स्कॉर्पियो भी टकरा गई। अचानक हुए इस हादसे में कई वाहन आपस में टकरा गए।

हादसे में 2 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

हादसे में लग्जरी कार में सवार भरत भाई पुत्र माधव भाई ठाकुर निवासी पाटन व कल्लाजी पुत्र राणाजी बासपा निवासी पाटन की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों में कमलेश पुत्र सुजानाराम निवासी जैनियों की बेरी धोरीमन्ना, अशोक पुत्र हरिराम बिश्नोई निवासी रोहिल्ला ईस्ट, धोरीमन्ना, दशरथ भाई पुत्र अंबाराम ठाकुर, पाटन, अजीत पुत्र विष्णु निवासी बासपा, पाटन व प्रफुल्ल भाई पुत्र शशि भाई ठाकुर निवासी पाटन शामिल हैं। मृतकों के शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम होगा। हादसे के बाद डिप्टी रमेश शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी बलभद्र सिंह अस्पताल पहुंचे।

हाईवे पर लगा जाम
एक के बाद एक वाहनों की भिड़ंत से हाईवे पर जाम लग गया। हादसे में घायलों ने चीख पुकार मचा दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद बाड़मेर एसपी नरेन्द्र सिंह मीना व सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को निजी वाहनों से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया।

ब्रेक लगाते ही पलटी स्कॉर्पियो
जानकारी के अनुसार धोरीमन्ना की ओर से आ रहे ट्रैक्टर, टैम्पो व कार की भिड़ंत के बाद सामने से आ रही स्कॉर्पियो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बाड़मेर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ब्रेक लगाते ही कार से टकराकर पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार लोगों की सीट बेल्ट खुल गई, जिससे उनकी जान बच गई।

Loving Newspoint? Download the app now