जयपुर से दिल्ली एसी के जरिए सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। परमिट मिलने के बाद मंगलवार को सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है। राजस्थान रोडवेज की वर्तमान में चल रही एसी बस का किराया 540 रुपए है।
750 रुपए लग्जरी बस का किराया
वहीं, जयपुर से दिल्ली के बीच फिर से शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस का किराया 750 रुपए तय किया गया है। 20 मई से फिर से शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 2 बजे और 11 बजे चलेगी।
ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुकिंग
इसके अलावा अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए सुबह 8:30 बजे बस चलेगी। राजस्थान रोडवेज की चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के लिए सुबह 10 बजे, दोपहर 1.30 बजे, शाम 4.30 बजे और रात 9.30 बजे सुपर लग्जरी वॉल्वो बसें चलेंगी, जबकि दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11.15 बजे बस रवाना होगी। यात्रियों को सुविधा देने के लिए बुकिंग ऑनलाइन और रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से कराई जा सकेगी।
You may also like
Noor Ahmad ने तोड़ा अश्विन और जडेजा का खास महरिकॉर्ड, IPL में CSK की इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
हेलीपैड निर्माण की योजना से हाथ पीछे खींच अब एनटीपीसी करना चाह रहा निर्माण
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में नजर आया देश भक्ति का जज्बा
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत
सनकी युवक ने दुकानदार को मारा चाकू, आरोपित हिरासत में