जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर फ्लाइट का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। बुधवार को जयपुर से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट अपने तय समय से करीब 16 घंटे देरी से आई है। वहीं, दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट भी अभी तक जयपुर नहीं पहुंच पाई है। इसके चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बुधवार को स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसजी-58 को दुबई से जयपुर सुबह 7:55 बजे पहुंचना था। लेकिन फ्लाइट अपने तय समय पर जयपुर नहीं पहुंच पाई। उम्मीद है कि अब दुबई से आने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसजी-58 आज शाम तक जयपुर पहुंच जाएगी।
निर्धारित समय पर नहीं उड़ पाई
वहीं, जयपुर से आने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसजी-57 को सुबह 8:55 बजे दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन यह फ्लाइट भी अपने तय समय पर उड़ान नहीं भर पाई। ऐसे में अब स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसजी-57 के देर रात 1 बजे तक दुबई के लिए उड़ान भरने की संभावना है। इससे दुबई से जयपुर आने वाले और जयपुर से दुबई जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट समय पर उड़ान नहीं भर पाई है। लेकिन यह पहली बार है जब फ्लाइट करीब 16 घंटे देरी से उड़ान भर रही है। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार खराब मौसम और तकनीकी दिक्कतों के कारण फ्लाइट का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। यही वजह है कि जयपुर-दुबई फ्लाइट भी समय पर उड़ान नहीं भर पा रही है।
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 5 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा