राजस्थान में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोगों को लगातार जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दौसा के सिकराय में पेयजल संकट को लेकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया है, जिसके चलते मानपुर में पुरुषों और महिलाओं ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिसे देखकर प्रशासन घबरा गया।
जल संकट के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाएं
दरअसल मामला सुनार मोहल्ले का है। जहां लोगों को हर दिन पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस कस्बे की महिलाएं और पुरुष सार्वजनिक टंकी पर चढ़ गए और पेयजल को लेकर खूब हंगामा किया। सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और टंकी पर चढ़े लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। करीब एक घंटे बाद दोनों को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया।
नलों में पानी नहीं आने से नाराज थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि सुंदर मोहल्ले में नलों में पानी नहीं आने से नाराज एक पुरुष और एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस वहां पहुंची और जलदाय विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त समझाइश के बाद दोनों नीचे उतरे।
नियमित रूप से होगी पानी की सप्लाई
मामले को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने दोनों को आश्वासन दिया कि अब सुनार मोहल्ले में नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी। थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद दोनों को पानी की टंकी के नीचे से नीचे उतारा गया।
You may also like
ब्राज़ील के प्रोफ़ेसर पाउलो के भारत की विदेश नीति पर तीखे सवाल कितने जायज़
जेएनयू के छात्र नजीब की गुमशुदगी का केस सीबीआई ने बंद किया लेकिन माँ बोलीं- उम्मीद अब भी बरक़रार
सेविंग अकाउंट में पैसा रखना कितना सही? समझदार हैं तो आज ही कर लें ये काम, नहीं होगा नुकसान
Water Fasting: 24 घंटे वाटर फास्टिंग करने से शरीर पर क्या होता है असर? डॉक्टर्स द्वारा बताए गए फायदे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
राजस्थान में बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी! भजनलाल सरकार ने जारी किया नया भर्ती कैलेंडर, हजारों पदों पर होगी भर्तियां