जयपुर में आधी रात को एक बड़ा हादसा हो गया। सुभाष चौक इलाके में एक मकान गिरने की सूचना है। घर के लोग गहरी नींद में थे और तभी यह हादसा हो गया। मकान गिरने के बाद आधा दर्जन लोग अंदर फंस गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची। सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि बारिश के पानी से मकान जर्जर हो गया था और सीलन के कारण मकान गिर गया। परिवार के 4 सदस्यों को बाहर निकाला गया। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया है।
घर में बंगाली प्रवासी रह रहे थे
जानकारी के अनुसार, जयपुर में यह हादसा करीब 2 बजे हुआ। एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह ने बताया कि यह मकान बंगाल के कुछ प्रवासी लोगों ने किराए पर लिया था। जर्जर इमारत गिरने से 7 लोग दबे हुए हैं और कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में घायल हुए तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है।
पिता-पुत्री की मौत, 19 लोग दबे
हादसे में पिता-पुत्री की मौत के अलावा, कुल 19 लोग मलबे में दबे थे। इनमें से 5 लोगों को नागरिक सुरक्षा दल ने समय रहते बचा लिया और उनकी जान बच गई। जबकि अन्य लोग खुद ही बाहर आ गए। मृतकों की पहचान प्रभात और 5 साल की बच्ची पियू के रूप में हुई है। सोनू, ऋषि, वासुदेव, सुगंधा और सुमित्रा घायल हैं।
You may also like
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट
दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां! RAW और ISI की पोजिशन देखकर चौंक जाएंगे आप
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना