राजस्थान पथ परिवहन निगम की सुपर डीलक्स बसों में यात्रियों को हवाई सफर का अहसास होने लगा है। रोडवेज प्रशासन ने नवाचार करते हुए 1 जून से बस होस्टेस सेवा शुरू की है। डीलक्स डिपो की जयपुर से दिल्ली और जयपुर से जोधपुर रूट पर 5 बसों में दो माह की अवधि के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। प्रोजेक्ट सफल होने पर अन्य रूटों पर संचालित बसों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।
इस तरह मिलेगी बस होस्टेस सुविधा
राजस्थान पथ परिवहन निगम की चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया कि रोडवेज की डीलक्स बस में हवाई जहाज की तर्ज पर खानपान सेवा शुरू की गई है। बस में विशेष ट्रॉली के जरिए यात्रियों की मांग पर यात्रा के दौरान स्वच्छ भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता और यात्रियों के फीडबैक के आधार पर निगम प्रशासन भविष्य में अन्य रूटों की डीलक्स बसों में भी यह सेवा शुरू करने पर विचार करेगा।
दो माह का पायलट प्रोजेक्ट
निगम प्रशासन ने रोडवेज बसों में दो माह की अवधि के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। फिलहाल जयपुर से दिल्ली और जयपुर से जोधपुर रूट की 5 बसों का चयन कर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। प्रोजेक्ट को लेकर बस यात्रियों में उत्साह है और रोडवेज की गैर-संचालन आय में भी बढ़ोतरी होगी।
फीडबैक के लिए बस में रखे रजिस्टर
रोडवेज प्रशासन ने डीलक्स डिपो की चयनित बसों में शुरू की गई बस होस्टेस सुविधा के तहत बस यात्रियों से मिलने वाले फीडबैक का रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था की है। शिकायत पुस्तिका की तर्ज पर बसों में फीडबैक रजिस्टर भी रखे गए हैं। इनमें दर्ज फीडबैक की रिपोर्ट भी रोजाना निगम प्रशासन को भेजी जाएगी।
You may also like
मध्य प्रदेश : विदिशा जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासियों का बदल रहा जीवन
अखिलेश यादव के दोहरे चरित्र से जनता अच्छी तरह वाकिफ है: निरहुआ
भाजपा की गुलामी कर रहे एकनाथ शिंदे : आदित्य ठाकरे
कोविड वैक्सीन नहीं अनियमित जीवनशैली है हार्ट अटैक का महत्वपूर्ण कारक : डॉ. रणदीप गुलेरिया
ओडिशा सरकार बहुदा यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार: पृथ्वीराज हरिचंदन