Next Story
Newszop

कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर अशोक गहलोत का सरकार पर हल्ला बोल, बोले - 'अगर NIA नहीं आती तो?'

Send Push

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर खूब राजनीति की और इसे राजस्थान चुनाव का मुख्य मुद्दा बना दिया। ऐसा नहीं लगता कि पीड़ितों को न्याय दिलाने की उसकी कोई मंशा है।

3 साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिली'

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''घटना वाली रात को ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने यह केस अपने हाथ में ले लिया था, तीन साल बाद भी इस केस में दोषियों को आज तक सजा नहीं मिल पाई है। अगर एनआईए यह केस अपने हाथ में नहीं लेती और केस राजस्थान पुलिस के पास रहता तो शायद हमारी सरकार के कार्यकाल में ही उन्हें सजा मिल जाती।'' ''राजस्थान पुलिस ने महज चार घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। अगर एनआईए यह केस अपने हाथ में नहीं लेती और केस राजस्थान पुलिस के पास रहता तो शायद हमारी सरकार के कार्यकाल में ही उन्हें सजा मिल जाती।''

अशोक गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल के परिवार ने बताया है कि यह केस फास्ट ट्रैक (कोर्ट में) नहीं चल रहा है। यह केस जयपुर की एनआईए कोर्ट में लंबित है। एनआईए कोर्ट का अतिरिक्त प्रभार सीबीआई कोर्ट के जज के पास था, जिनका तबादला हो चुका है, जिसके चलते केस की सुनवाई नहीं हो पा रही है। पिछले छह महीने से केस में कोई तारीख नहीं दी गई है। उदयपुर के श्री कन्हैयालाल की हत्या पर भाजपा ने खूब राजनीति की और राजस्थान की भाजपा ने भी कन्हैयालाल के खिलाफ कड़ी टक्कर दी है। इसे चुनाव का मुख्य मुद्दा बनाया।

भाजपा ने जनता के बीच अफवाह फैलाई

इससे पहले सिर्फ गवाहों के बयान चल रहे थे, लेकिन अभी तक तीन मुख्य गवाहों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से दो को अब तक जमानत मिल चुकी है। कन्हैयालाल के परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये और उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी गई। लेकिन भाजपा ने जनता के बीच अफवाह फैलाई कि मुआवजे के तौर पर सिर्फ पांच लाख रुपये दिए गए और पांच लाख, पचास लाख की राजनीति की गई। जून 2022 में उदयपुर के व्यस्त हाथीपोल इलाके में दर्जी कन्हैया लाल की उनकी दुकान पर दो लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि लाल ने सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ एक विवादित पोस्ट का कथित तौर पर समर्थन किया था। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। एएनआई इस मामले की जांच कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now