सीकर जिले के नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव लाडीकाबास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण स्कूल पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अशोक मीना अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता है।
उसे कई बार समझाया गया लेकिन शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है। जब सरकारी स्कूल का शिक्षक अशोक मीना शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। जिस पर बच्चों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित होकर स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने शराब के नशे में स्कूल आए शिक्षक को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि आप सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं और बच्चों को यहां पढ़ाई करवाते हैं, अगर आप खुद शराब के नशे में आएंगे तो बच्चों को क्या शिक्षा देंगे। इस पर नशे में धुत शिक्षक ग्रामीणों के पैरों में गिर गया और उनसे माफी मांगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। ग्रामीणों ने नशे में धुत शिक्षक अशोक मीना को स्कूल से बाहर निकाल दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्कूल की प्रिंसिपल अंजू शर्मा से की है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों को पढ़ाता है।
क्या बोली प्रिंसिपल?
प्रधानाध्यापक अंजू शर्मा ने बताया कि मैं 1 तारीख को स्कूल में पदस्थ हुई हूं, उसके बाद मैं छुट्टी पर जा रही हूं। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि जैसे ही यह शिक्षक स्कूल आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इस मामले को लेकर पीईओ को शिकायत दी है। अजीतगढ़ सीबीईओ मोहनलाल ने बताया कि इस मामले को लेकर मुझे अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
ENG vs IND 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत के करीब भारतीय टीम, पढ़ें चौथे दिन का हाल
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन